Homeफीचर्डवर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कल, जानें 15...

संबंधित खबरें

वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कल, जानें 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए कल यानी मंगलवार को टीम इंडिया का ऐलान होने वाला है। जिसके चलते अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति कौन से 15 नामों पर मुहर लगाएगी इसको लेकर चर्चा जोरों पर है। दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए इस समय श्रीलंका के दौरे पर है। ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप 2023 में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ी ही (थोड़े बहुत परिवर्तन के साथ) वर्ल्ड कप 2023 में भी खेलते हुए नजर आएंगे। इसलिए टीम के ऐलान से पूर्व आइए यह समझने का प्रयास करते हैं कि, ऐसे कौन से चेहरे हैं जिनपर वर्ल्ड कप 2023 का विजेता बनने की जिम्मेदारी सौंपी जाने वाली है।

दरअसल एशिया कप 2023 में हिस्सा ले रहे 17 सदस्यीय स्क्वाड में से ही वर्ल्ड कप के लिए टीम चयन की संभावना जताई जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि 15 खिलाड़ियों का नाम बिल्कुल तय हैं और दो नामों पर आखिरी फैसला लिया जाना है। वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा बनने जा रहे, निश्चित चेहरों की बात करें तो उसमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, रवीन्द्र जडेजा और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों का नाम लगभग तय है। जबकि बचे हुए कुछ खिलाड़ियों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि युवा सनसनी तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा को एशिया कप 2023 के बाद ड्रॉप कर दिया जाएगा।

बताते चले कि, भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। जिसका उद्घाटन मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि भारत इस टूर्नामेंट में अपने सफ़र की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा। अब इस टूर्नामेंट को शुरू होने में महज एक माह का वक्त बाकी है।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटीकपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जेडजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय