इंडिया वर्सेज इंग्लैंड बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली जा रही है, जिसके पहले दो मुकाबले 1-1 की बराबरी पर खत्म हुए और अब शेष बचे तीन मुकाबलों के लिए टीम इंडिया ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। यहां हम बात करेंगे कि किन खिलाड़ियों को टीम में ऐट्री मिली और कौन खिलाड़ी बाहर हुए।
इन खिलाडियों को मिली एंट्री और ये हुए बाहर
आज दस फरवरी को BCCI ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है इसमें देखने को मिला कि विराट कोहली पूरी श्रृंखला से बाहर हो गए, साथ ही श्रेयस अय्यर भी टीम का हिस्सा नहीं रहे। वहीं एक तेज गेंदबाज आकाशदीप को टीम में एंट्री मिली है और केएल राहुल व जडेजा को भी टीम में दोबारा शामिल किया गाया है।
टीम में शामिल होने व बाहर जाने के कारण
दरअसल, बिहार के आकाशदीप टीम इंडिया में पहली बार अपनी तेज गेंदबाजी का कारवां दिखाते हुए नजर आएंगे और साथ ही जसप्रीत बुमराह भी तेज गेदबाज के तौर पर टीम का हिस्सा हैं, जबकि दूसरे मुकाबले के बाद बुमराह को लेकर चर्चाएं जोरों पर थीं कि इन्हें तीसरे मैच में आराम दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि सेलेक्टरों का मानना है कि बुमराह खेलते हैं तो जीतने चांस काफी हद तक बड़ जाते हैं। साथ ही जडेजा और केएल राहुल विशाखापट्टनम में हुए पहले मुकाबले के दौरान ये चोटिल हो गए थे और अब रिहैब की प्रिक्रिया से गुजरकर टीम में फिर एंट्री ले चुके हैं। वहीं आपको श्रेयस अय्यर के बाहर जाने का कारण भी बता दें तो एक साल पहले उनकी पीठ की सर्जरी हुई थी, अभी इंग्लैंड से हुए दूसरे मुकाबले के बाद अय्यर की कमर में दर्द उबरने के चलते ये टीम से बाहर हुए हैं।
टीम इंडिया स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपरी), सरफराज खान, यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप.