Homeफीचर्डवर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, संजू और तिलक...

संबंधित खबरें

वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, संजू और तिलक हुए बाहर, देखिए पूरा स्कॉवड

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत ने अपने 15 सदस्यीय स्कॉवड का ऐलान कर दिया है। आगामी 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे क्रिकेट के इस महाकुंभ में टीम इंडिया की अगुवाई का जिम्मा रोहित शर्मा के कंधों पर सौंपी गई है। इसके अलावा हार्दिक पांड्या टीम की उप कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। बैटिंग अटैक की बात करें तो कप्तान रोहित के अलावा शुभमन गिल और विराट कोहली टॉप ऑर्डर में खेलते हुए नजर आएंगे। जबकि मध्य क्रम की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन और सूर्य कुमार यादव के कंधों पर सौंपी गई है। इसके अलावा उपकप्तान हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे।

वहीं तेज गेंदबाजी विभाग की बात करें, तो जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज के साथ हार्दिक पांड्या पेस अटैक में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। जबकि स्पिन अटैक के लिए कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा के साथ अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है। BCCI के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर की अगुवाई में चुनी गई यह टीम बेहद संतुलित नजर आ रही है। तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर का रास्ता दिखाए जाने के मामले को छोड़ दिया जाए तो चयनकर्ताओं ने लगभग वही टीम चुनी है, जो एशिया कप 2023 में हिस्सा ले रही है। गौर करने वाली बात यह है कि, अच्छे प्रदर्शन के बावजूद युजवेंद्र चहल,आर अश्विन और संजू सैमसन वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने से चूक गए हैं।

बताते चलें कि, वनडे वर्ल्ड कप 2023 का उद्घाटन मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां भारत अपने सफ़र की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में करेगा। वही टूर्नामेंट का बहुप्रतीक्षित INDvsPAK महामुकाबला 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके अलावा क्रिकेट के इस महाकुंभ का फाइनल मैच 19 नवंबर को आयोजित होगा। करीब डेढ़ महीने तक चलने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ में प्रतिभाग करने वाली कुल 10 टीमों के बीच 48 मुकाबले खेले जाएंगे।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय स्कॉवड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, केएल राहुल(विकेट कीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या(उपकप्तान), अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय