HomeIND vs AUSइंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए टीम इंडिया का...

संबंधित खबरें

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान,6 दिसंबर को शुरू होगा टी-20 का धमाका

BCCI ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली सीरीज के लिए के लिए अपने स्कॉवड का ऐलान कर दिया है। दरअसल भारतीय टीम को आगामी 6 दिसंबर से, पहले इंग्लैड उसके बाद ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है। टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पहले तीन मैचों की टी-20 सीरीज,उसके बाद एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी। जो 14-17 दिसंबर के दौरान नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा,उसके बाद भारत, ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा।

ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने इस दौरे के दौरान एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी,जो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 21-24 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। इन दोनो टीमों के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबलों में हरमनप्रीत कौर को टीम इंडिया की अगुवाई का जिम्मा सौंपा गया है। जबकि स्मृति मंधाना बतौर उप कप्तान भारतीय टीम को अपनी सेंवाएं देंगी। BCCI के सचिव जयशाह के हवाले से जारी किए गए एक मीडिया एडवाइजरी के जरिए इस टीम की घोषणा की गई है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच द्विपक्षीय सीरीज का शेड्यूल:-

पहले T20 मैच-6 दिसंबर-वानखेड़े स्टेडियम मुंबई

दूसरा T20 मैच- 9 दिसंबर- वानखेड़े स्टेडियम मुंबई

तीसरा T20 मैच-10 दिसंबर- वानखेड़े स्टेडियम मुंबई

एकमात्र टेस्ट मैच-14 से 17 दिसंबर तक-डीवाई पाटिल स्टेडियम,नवी मुंबई

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैच का शेड्यूल:-

21 से 24 दिसंबर-वानखेड़े स्टेडियम

इंग्लैंड के खिलाफ 3 टी20 मैचों के लिए भारत की टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, कनिका आहूजा, मिन्नू मणि।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट के लिए भारत की टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, शुभा सतीश, हरलीन देयोल , सैका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय