शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशियाई खेलों के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। BCCI ने एशियन खेलों के लिए बड़ा फेरबदल करते हुए युवाओं से सजी 15 सदस्यीय स्कॉवड घोषित की। हैरानी की बात यह है कि, चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड को बिना किसी बड़े अनुभव के बावजूद इस टीम की कप्तानी सौंपी गई है। उनसे इतर किसी सीनियर खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती थी। हालांकि IPL 2023 के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह को भी इस टीम में शामिल किया गया है। परंतु जैसा कि पहले से उम्मीद जताई जा रही थी कि शिखर धवन को इस टीम को इस टीम के नेतृत्व का जिम्मा सौंपा जाएगा परंतु BCCI ने सभी को चौंकाते हुए उन्हें 15 सदस्यीय स्क्वॉड में भी उन्हें जगह नहीं दी है।
एशियन गेम्स में पुरुष क्रिकेट टीम की प्रतियोगिता T20 प्रारूप में आगामी 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक कराई जाएगी। जिसमें BCCI ने इस बार अपनी महिला और पुरुष दोनों टीमों को भेजने का फैसला किया है। चूंकि आगामी 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप 2023 का भी शुभारंभ हो रहा है। जिसके चलते एशियन गेम्स में प्रतिभाग करने वाली टीम में सीनियर खिलाड़ियों को जगह नहीं दी गई है।
चयनकर्ताओं पर अपना प्रभाव छोड़ने वाले पंजाब किंग्स के विकेटकीपर जितेश शर्मा का चयन एशियन गेम्स के लिए भी हो गया है।चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे वाशिंगटन सुंदर ने भी टीम में अपनी जगह बना ली है।आश्चर्य की बात यह है कि पृथ्वी शॉ को एक बार फिर इस टूर्नामेंटों के लिए नजरअंदाज कर दिया गया है। इसके अलावा साईं सुदर्शन को भी 15 सदस्यीय स्क्वॉड में मौका नहीं मिल सका है।
आपको बता दें क्रिकेट साल 2010 और 2014 में भी एशियाई खेलों का हिस्सा था। लेकिन उस में टीम इंडिया ने हिस्सा नहीं लिया था। अबकी बार भारत ने इस आयोजन में अपनी रुचि दिखाई है। ऐसे में यह पहली बार होगा जब नीले रंग की जर्सी वाले इस प्रतिष्ठित इवेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
19 वें एशियन गेम्स के लिए इंडियन क्रिकेट टीम
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)
स्टैंडबाय खिलाड़ियों की लिस्ट: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन।