एशिया कप 2023 का आगाज आगामी 30 अगस्त से हो रहा है। जिसका पहला मुकाबला मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। वहीं फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाना है। जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। एशिया कप 2023 जिताने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर सौंपी गई है। इसके अलावा सबसे सुखद खबर यह है कि, मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की वापसी हो गई है। वहीं आयरलैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा को भी स्क्वॉड में जगह दी गई है। इसके अलावा वेस्टइंडीज दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने के चलते तिलक वर्मा भी स्क्वॉड में अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं।
एशिया कप में भारत का सफर
एशिया कप का शुभारंभ साल 1984 में हुआ था। गर्व करने वाली बात यह है कि भारतीय टीम ने पहले ही सीजन में इसके खिताब पर कब्जा जमाया था। उसके बाद से 15 बार एशिया कप टूर्नामेंट का आयोजन अलग-अलग फॉर्मेट में हुआ है। जिसमें 7 बार भारतीय टीम ने ट्रॉफी जीती है, जबकि श्रीलंका ने 6 बार और पाकिस्तान ने 2 बार ट्राफी पर कब्जा जमाया है। इस बार एशिया कप 2023 का आयोजन वनडे फॉर्मेट में हो रहा है। इससे पहले साल 2018 में इस टूर्नामेंट का आयोजन एकदिवसीय प्रारूप में हुआ था। जिसे भारत ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हराकर जीता था। ऐसे में जब एक बार फिर से टूर्नामेंट वनडे प्रारूप में लौटा है, तो रोहित ब्रिगेड इसे जीतकर पूर्ण आत्मविश्वास के साथ वर्ल्ड कप में जाना चाहेगी।
एक ही ग्रुप में भारत और पाकिस्तान
आपको बता दें, इस वर्ष पाकिस्तान, श्रीलंका के साथ एशिया कप 2023 का मेजबान है।इस टूर्नामेंट में कुल 13 मुकाबले खेले जाने हैं। जिसमें से चार मैच पाकिस्तान की मेजबानी में तथा 9 मैच श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाएंगे। मूल रूप से पाकिस्तान एशिया कप 2023 का मेजबान है, परंतु भारत के द्वारा सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान न जाने को लेकर कड़ा रुख अपनाने के बाद इस टूर्नामेंट को अब हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित कराया जा रहा है।
बताते चलें कि, इस मेगा टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम को नेपाल और पाकिस्तान के साथ ग्रुप A में रखा गया है। जबकि ग्रुप B में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें शामिल है। वहीं भारतीय टीम की बात करें तो भारत एशिया कप 2023 में अपने सफ़र की शुरुआत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच खेलकर करेगा। दोनों चिर प्रतिद्वंदी टीमों के बीच यह मुकाबला पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
Asia Cup 2023 के लिए भारत का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या(उपकप्तान), जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, ईशान किशन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज , मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा।
स्टैंड बाय:-संजू सैमसन
एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल (Asia Cup 2023 Full Schedule):
30 अगस्त: पाकिस्तान vs नेपाल, मुल्तान, दोपहर 3:30 बजे (भारतीय समयानुसार)
31 अगस्त: श्रीलंका vs बांग्लादेश, पल्लेकेले, दोपहर 1:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
2 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान, पल्लेकेले, दोपहर 1:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
3 सितंबर: बांग्लादेश vs अफगानिस्तान, लाहौर, दोपहर 1:30 बजे (भारतीय समयानुसार)
4 सितंबर: भारत vs नेपाल, पल्लेकेले, दोपहर 1:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
5 सितंबर: अफगानिस्तान vs श्रीलंका, लाहौर, दोपहर 3:30 बजे (भारतीय समयानुसार)
6 सितंबर: A1 vs B2, लाहौर, दोपहर 3:30 बजे (भारतीय समयानुसार)
9 सितंबर: B1 vs B2, कोलंबो, दोपहर 2:00 बजे IST (भारतीय समयानुसार)
10 सितंबर: A1 vs A2, कोलंबो, दोपहर 2:00 बजे IST (भारतीय समयानुसार)
12 सितंबर: A2 vs B1, कोलंबो, दोपहर 2:00 बजे IST (भारतीय समयानुसार)
14 सितंबर: A1 vs B1, कोलंबो, दोपहर 2:00 बजे IST (भारतीय समयानुसार)
15 सितंबर: A2 vs B2, कोलंबो, दोपहर 2:00 बजे IST (भारतीय समयानुसार)
17 सितंबर: TBC vs TBC, कोलंबो, दोपहर 2:00 बजे IST (भारतीय समयानुसार)