Homeफीचर्डटीम इंडिया ऐसे करेगी WTC के फाइनल की तैयारी, कप्तान रोहित ने...

संबंधित खबरें

टीम इंडिया ऐसे करेगी WTC के फाइनल की तैयारी, कप्तान रोहित ने बताया मास्टर प्लान!

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को 2-1 से अपने नाम करने वाली भारतीय टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला जा रहा चौथा टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ है। इसके बावजूद टीम इंडिया को WTC के फाइनल में जगह मिल गई, क्योंकि क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को न्यूजीलैंड के हाथों 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका के बाहर होने के बाद भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है।

फाइनल के लिए विशेष तैयारी करेगा भारत

WTC के फाइनल में पहुंचने के साथ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी टीम को टेस्ट क्रिकेट में विश्व विजेता बनाने की प्लानिंग शुरू कर दी है। रोहित शर्मा ने बताया है कि टीम इंडिया WTC के फाइनल के लिए किस प्रकार से अपने आपको तैयार करेगी। आगामी 31 मार्च से IPL के 16वें सीजन का आगाज हो रहा है। जिसका फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाना है। मतलब साफ है कि इस बीच टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी IPL खेलने में व्यस्त रहेंगे। जबकि WTC का फाइनल मैच 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल में खेला जाएगा। IPL और WTC के फाइनल के बीच महज एक सप्ताह का अंतर है।

खिलाड़ियों पर रखी जाएगी नजर

भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों में चेतेश्वर पुजारा एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो मौजूदा सत्र में किसी भी IPL टीम का हिस्सा नहीं है। WTC के फाइनल को लेकर रोहित शर्मा का कहना है कि, टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले जिन खिलाड़ियों की टीमें IPL के प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाएंगी।वो खिलाड़ी लंदन में आयोजित 2 सप्ताह के कंडीशनिंग कैंप में हिस्सा लेंगे। रोहित ने कहा कि,”WTC का फाइनल हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। जो भी खिलाड़ी फाइनल खेलने वाले हैं हम नियमित रूप से उनके संपर्क में रहेंगे और उनके कार्यभार पर नजर रखी जाएगी। करीब 21 मई तक 6 टीमें प्लेऑफ के दौड़ से बाहर हो जाएंगी। ऐसे मे हमारी कोशिश रहेगी कि जो भी खिलाडी उपलब्ध हों वह जल्द ही लंदन पहुंचे और ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लें।

इस दौरान रोहित शर्मा ने यह भी कहा कि, हम तेज गेंदबाजों को कुछ लाल ड्यूक गेंद भेजेंगे। ताकि वह इससे गेंदबाजी कर अभ्यस्त हो सकें। बताते चलें कि टेस्ट क्रिकेट के दौरान इंग्लैंड में ड्यूक गेंद का इस्तेमाल होता है, जबकि भारत में एसजी और ऑस्ट्रेलिया में कूकाबूरा गेंद का प्रयोग किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय