ये तो सभी को पता होगा कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जानी है और इस सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में 25 जनवरी से खेला जाना है। हालांकि, अब इस इस श्रृंखला के पहले दो मैचों के लिए भारत ने अपनी टीम घोषित कर दी है। रोहित शर्मा की कप्तानी में होने वाले इन मैचों में कौन खेलेगा, कौन नहीं खेलेगा यह अब तय हो चुका है, इन मैचों के दौरान कुछ भारतीय दिग्गजों(जैसे- अर्जुन अवार्ड विजेता) को जगह न मिलना दर्शकों के जहन में कुछ सवाल भी पैदा करता है, वहीं चयन के दौरान एक नए खिलाड़ी की एंट्री से लोग आश्चर्यचकित भी हैं।
मोहम्मद शमी और ईशान किशन को नहीं मिली एंट्री
पहले दो टेस्ट मैचों के लिए, खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया के दौरान भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अब इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। यह बात जानकार दर्शकों में आश्चर्य का माहौल देखने को मिल रहा है। हालांकि 2023 वर्ल्ड कप के दौरान शमी की घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन काफी शानदार रहा, जिसके चलते इन्हें अर्जुन अवार्ड से भी नवाजा गया है। वहीं ईशान किशन को टीम में जगह न मिल पान भी एक बड़ी वजह रही है, इनके लिए कुछ दर्शकों का तो यह भी मानना है कि एसा तो होना ही था। हालांकि किशन को लेकर कुछ दर्शक पहले से उनके टीम में शामिल न होने की उम्मीद लगाए बैठे थे।
घरेलू मैंच के खिलाड़ी की टीम इंडिया में एंट्री
कुछ दिग्गजों का टीम में शामिल न होना तो दर्शकों के जहन में सवाल तो पैदा करता ही है, वहीं एक ऐसे खिलाड़ी का टीम में शामिल होना जिसने अब तक घरेलू क्रिकेट खेला हो, उसको लेकर फैंस अचरज में भी हैं। आपको बता दें, इस 23 वर्षीय खिलाड़ी का नाम ध्रुव जुरेल है, अब तक ध्रुव को आपने उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हुए देखा ही होगा, साथ ही ये अंडर 19 इंडिया ए के लिए भी खेल चुके हैं। हालांकि इनका घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा रोल रहा है। साथ ही ध्रुव 15 फर्स्ट क्लास मैच भी खेल चुके हैं, जिस दौरान इन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक लगाते हुए 790 रन बनाए हैं और आईपीएल में भी अपना शानदार कमाल दिखा चुके हैं।
पहले दो टेस्ट मैचों के लिए चयनित टीम
रोहित शर्मा की मेजबानी में होने बाले इस मुकाबले के दौरान जसप्रीत बुमराह(उपकप्तान) और मोहम्मद सिराज ने एंट्री मारी है। साथ ही इस टीम में मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल(विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल(विकेट कीपर), केएस भरत(विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव व आवेश खान जैसे दिग्गजों को इस टीम में शामिल किया गया है।