इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का आगाज शुक्रवार को होने जा रहा है।4 साल बाद यह लीग अपने पुराने होम-अवे फॉर्मेट में लौट रहा है।अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले पहले मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच BCCI ने क्रिकेट के सबसे लोकप्रिय लीग के रंगारंग आगाज की तैयारियां भी पूरी कर ली हैं। IPL 2023 में भव्य ओपनिंग सेरेमनी होगा। जिसमें कई जानी-मानी हस्तियां शिरकत करती हुई नजर आएंगी।
तमन्ना भाटिया देंगी अपनी प्रस्तुति
IPL का पहला मुकाबला शुक्रवार शाम 7:30 बजे से खेला जाना है। उससे पहले करीब 1 घंटे का ओपनिंग सेरेमनी होगा। IPL के पुराने स्वरूप में लौटने के साथ ही BCCI ने फिल्मी सुपरस्टार्स की मौजूदगी में इस आयोजन को शानदार बनाने की योजना बनाई है। जैसा कि पहले से अनुमान लगाया जा रहा था, दक्षिण भारत की सुपरस्टार अभिनेत्री तमन्ना भाटिया IPL 2023 के उद्घाटन समारोह के दौरान लाइव प्रस्तुति देंगी।
इंडियन प्रीमियर लीग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से तमन्ना भाटिया के नाम की घोषणा करते हुए यह जानकारी दी गई कि, “अविश्वसनीय #TATAIPL ओपनिंग सेरेमनी में तमन्ना से जुड़ें, क्योंकि हम दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम (नरेंद्र मोदी स्टेडियम) में सबसे बड़ा क्रिकेट उत्सव मनाने जा रहे हैं। 31 मार्च 2023 – @StarSportsIndia और @JioCinema पर शाम 6 बजे IST ट्यून इन और जॉइन करना सुनिश्चित करें!”