भारतीय क्रिकेट टीम को साल 2007 में आयोजित प्रथम टी20 विश्व कप में विश्व विजेता बनाने वाले तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने शुक्रवार को क्रिकेट के तीनों प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से BCCI को भेजे गए एक पत्र का फोटो अपलोड कर दिया। जोगिंदर शर्मा ने भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में हुए टी-20 विश्व कप के प्रथम संस्करण में विश्व विजेता बनाया था। फाइनल मुकाबले में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए बाजी पलट दी थी।
जोगिंदर शर्मा को अधिक मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला। उन्होंने भारत के लिए कुल 4 वनडे और 4 टी-20 मुकाबले खेले थे। जिसमें उनके नाम कुल 5 विकेट हैं। जोगिंदर शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ एम ए अजीज स्टेडियम पर साल 2004 में पहला एकदिवसीय मैच खेला।इसके अलावा जोगिंदर शर्मा का आखिरी इंटरनेशनल मैच पाकिस्तान के खिलाफ बहुचर्चित T20 विश्व कप का फाइनल ही है। जिसमें उन्होंने 2 विकेट चटकाए थे।
जोगिंदर शर्मा का भावुक पोस्ट
रिटायरमेंट को लेकर BCCI को लिखे गए पत्र में जोगिंदर शर्मा ने कहा है कि, “आज मैं पूरे आभार और विनम्रता के साथ क्रिकेट के तीनों प्रारूपों से संन्यास ले रहा हूं। मेरी साल 2002 से 2017 तक की यात्रा शानदार रही। जिसमें मैंने बड़े स्तर पर क्रिकेट खेला।”इसके अलावा शर्मा ने आगे लिखा कि, “मुझे खेलने का मौका देने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन, हरियाणा सरकार एवं चेन्नई सुपर किंग्स को सादर धन्यवाद! साथ ही मेरे सभी साथी खिलाड़ी, मेंटर और सपोर्ट स्टाफ को भी धन्यवाद! जिन्होंने मेरे सपनों को सच करने में मदद की। मैं अपने सभी क्रिकेट प्रशंसकों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं जिन्होंने मेरे करियर के दौरान उतार-चढ़ाव भरे दिनों में निरंतर हमें सपोर्ट किया। आपके साथ बिताए गए पलों को मैं कभी भी भूल नहीं सकता।