HomeT20 World CupT20 Worldcup के 8वें व टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में...

संबंधित खबरें

T20 Worldcup के 8वें व टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में ऑयरलैंड को 8 विकेट से भारी मात दी

कल 5 जून को न्यूयॉर्क के नाउस क्रिकेट स्टेडियम पर टी20 वर्ल्ड कप का 8वां व टीम इंडिया का पहला मुकाबला खेला गया, जिसे भारतीया खिलाड़ियों ने 8 विकेट से अपने नाम कर लिया। दरअसल, टॉस जीतकर भारतीय खिलाड़ियों ने पहले गेंदबाजी करने का फैंसला किया और यहां ऑयरलैंड के खिलाड़ीयों नें बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 96 रनाए। इस दौरान टीम इंडिया के सामने ऑयरलैंड टीम घुटने टेकते हुए नजर आई और बल्लेबाजी करते हुए भारतीय कप्तान व गेंदबाजी करते हुए उपकप्तान विपक्षी टीम के खिलाड़ियों पर कहर ढाते हुए नजर आए।

दरअसल, मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑयरलैंड टीम का कोई खिलाड़ी अर्धशतक तक नहीं लगा पाया यहां बहुत कम रन बनाकर सभी बल्लेबाज पवेलियन लौटते हुए नजर आए। पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे एंड्रयू बालबर्नी ने 10 गेंदो में 5 रन, फिर पॉल स्टर्लिंग ने 6 गेंदो में 2 रन, लॉर्कन टकर ने 13 गेंदो में 10 रन, हैरी टेक्टर ने 16 गेंदो में 4 रन, कर्टिस कैम्पर ने 8 गेंदो में 12 रन, जॉर्ज डॉकरेल ने 5 गेंदो में 3 रन व गैरेथ डेलानी ने 26 गेंदो में 14 रन बनाए और यहां मार्क अडायर 3, बैरी मैकार्थी 0, जोशुआ लिटिल ने 14 रन बनाए व यहां बेजामिन व्हाइट 2 रन बनाकर नाबाद रहे। यहां गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पाड्या अपनी गेंदबाजी से ऑयरलैंड के खिलाड़ियों पर कहर ढाते हुए नजर आए और इस दौरान इन्होंने 3 विकेट भी लिए, साथ ही जस्प्रीत बुमराह व अर्शदीप सिंह 2-2 विकेट लेने में कामयाब रहे और यहां अक्षप पटेल व मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट जड़ा। इस प्रकार भारतीय गेंदबाजों ने ऑरलैंड के बल्लेबाजों को 16 ओवरों में ही समेटकर रख दिया और यहां भरतीय बल्लेबाजों को मात्र 97 रनों का लक्ष्य मिला।

जवाबी कार्यवाही में टीम इंडिया की बल्लेबाजी करने रोहित शर्मा और विराट कोहली मैदान पर उतरे जहां विराट 5 गेंदो में मात्र 1 रन बनाकर आउट हुए और यहां रोहित शर्मा 37 गेंदो में 52 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर नाबाद रहे। इसी दौरान ऋषभ पंत ने 26 गेंदो में 36 रन बनाए और यहां सूर्यकुमार यादव 4 गेंदो में 2 रन बनाकर आउट हो गए। इस प्रकार भारतीय बल्लेबाजों ने 12.2 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 97 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया।     

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय