अभी हालिया समय में आईपीएल का समापन हुआ और अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होने जा रहा, इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी व BCCI के एक्स चीफ सिलेक्टर दिलीप वेंगसरकर ने IPL से सीख लेते हुए और अपने कुछ पुराने अनुभव से भारतीय टीम के खिलाड़ियों का काफी मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया और एक ऐसा बयान दिया जिसने सभी खिलाड़ियो सहित दर्शकों को भी काफी मोटिवेशन देने का काम किया।
दरअसल, जब साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया ने जीत दर्ज की तो उस समय वेंगसरकर भारतीय टीम के चीफ सिलेक्टर थे, इन्होंने भारतीय टीम की मजबूती को दर्शाते हुए मुंबई स्थित एक कार्यक्रम में कहा, “मैं कहूंगा कि मौजूदा भारतीय टीम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है। अगर आप शुभमन गिल या केएल राहुल या रिंकू सिंह को बाहर कर सकते हैं, तो मुझे यकीन है कि यह एक बहुत मजबूत टीम है। मैं उन्हें सफलता की शुभकामनाएं देता हूं, क्योंकि मुझे लगता है यह समय दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है।”
आपको बता दें, कि रिंकू सिंह को टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वॉड से बाहर रखना सभी दर्शकों को चौंकाने वाला फैसला था; हालांकि, रिंकू को रिजर्व सूची में रखा गया है और साथ ही शुभन गिल भी उसी सूची का हिस्सा हैं लेकिन केएल राहुल इस समय भारतीय टीम के हिस्सा नही हैं।
वेंगसरकर ने आगे कहा, “इस टी20 में मुख्य खिलाडी अहम भूमिका निभाना चाहेंगे। इस प्रारूप में यह कहना बहुत मुश्किल है, क्योंकि हर कोई टीम का बहुत महत्वपूर्ण सदस्य है, लेकिन बात यह है कि जैसा आपने आईपीएल में देखा है, पहले छह ओवर बहुत महत्वपूर्ण थे। आप पहले छह में कैसे अच्छी शुरूआत देते हैं, यह बहुत महत्वपूर्ण है और निश्चित रूप से, इस प्रारूप में, कुछ भी हो सकता है, लेकिन मैं ये नहीं कह सकता कि एक्स, वाई या जेड एक की प्लेयर टीम में है। इस फार्मेंट में कोई भी जीत सकता है।”