HomeT20 WorldCup 2024T20 World Cup चैंपियंशिप के दौरान BCCI द्वारा दी गई 125 करोड़...

संबंधित खबरें

T20 World Cup चैंपियंशिप के दौरान BCCI द्वारा दी गई 125 करोड़ की धनराशि में किसको कितना मिला, देखें तथ्यात्मक ऑकड़े

अभी कुछ समय पहले भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियंशिप अपने नाम की, इसी खुशी में भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सभी खिलाड़ियों पर पैसे की भारी बारिश कर दी अर्थात 125 करोड़ का चैक खिलाड़ियो सहित पूरे टीम स्टाफ पर लुटा दिया। इसमें से किस खिलाड़ी को कितना पैसा मिला इस बात पर भी चर्चा करेंगे और साथ ही जानेंगे कि भारतीय टीम सहित जो 42 सदस्यों का दल वर्ल्ड कप के लिए गया था उन सभी में किसको कितना पैसा मिला, इस बात पर भी चर्चा करेंगे।

BCCI ने भारतीय टीम की चैंपियंशिप पर बहाया अपार पैसा

दरअसल, जब टीम इंडिया पहली बार सन 1983 में चैंपियन बनीं तब से हालात बिल्कुल बदल गए हैं। क्योंकि जब किसी भी खिलाड़ी या टीम ग्रुप के किसी भी सदस्य को कोई इनामी राशि नहीं दी गई थी; हालांकि, अब साल 2024 में भारतीय टीम के वर्ल्ड चैंपियन बनने पर BCCI ने खिलाड़ियों सहित पूरे टीम स्टाप पर पैसों की भारी बारिश कर दी है। जी हां, रोहित शर्मा की कप्तानी में वैसे तो टीम इंडिया पिछले एक साल से प्रत्येक फार्मेंट में फाइनल तक का सफर तय करने में सफल रही लेकिन बदकिस्मती से फाइनल मुकाबला नहीं जीत पाती थी; हालांकि, अब इस टी20 टूर्नामेंट के दौरान सभी खिलाड़ियों का ऐसा शानदार प्रदर्शन रहा कि भारतीय टीम हर एक मुकाबला जीती और फाइनल में द.अफ्रीका टीम को 7 रनों से हराकर चैंपियन भी बन गई। इसी खुशी में भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पूरे टीम स्टाफ पर 125 करोड़ रूपए की बारिश कर दी है। तो आइये अब जानते हैं कि इस दौरान किसको कितना पैसा मिला?

पूरे टीम स्टाफ में किसको मिला कितना पैसा?

इस बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए 42 सदस्यों का दल गया हुआ था जिसमें भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा चयनित 15 सदस्यीय स्क्वॉड के प्रत्येक खिलाड़ी को 5-5 करोड़ रूपया दिया गया, जहां युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन व यशस्वी जायसवाल को बिना कोई मुकाबला खेले ही इतना पैसा दिया गया और फिर रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रिंकू सिंह, गिल, खलील अहमद व आवेश खान को भी 1-1 करोड़ रूपए की राशी दी जाएगी। वहीं, खिलाड़ियो के अलावा टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविण को 5 करोड़ की धनराशी दी जाएगी इसके अलावा बैटिंग कोच विक्रम राठौर, गेंदबाजी कोच पारस म्हांब्रे व फील्डिंग कोच टी दिलीप को 2.5-2.5 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा ग्रुप मे शामिल फिजियोथेरेपिस्ट, कंडीशनिंग कोच, थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट और मसाज करने वाले को 2-2 करोड़ की राशी मुहैया कराई जाएगी।     

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय