आगामी 10 दिसंबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज शुरू हो रही है,जिसे अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्डकप 2024 की तैयारियों के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। उससे पहले एक बड़ी अपडेट सामने आई है,दरअसल दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के मौजूदा कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने आगामी टी20 विश्व कप 2024 को ध्यान में रखते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में संभावित वापसी के संकेत दिए हैं। यह मेगा इवेंट अगले साल जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होने वाला है।
फाफ डुप्लेसिस ने दक्षिण अफ्रीका के लिए अपना आखिरी मैच दिसंबर 2020 में खेला था। डुप्लेसिस भले ही अब इंटरनेशनल क्रिकेट न खेलते हो,परन्तु उन्होंने खेलना नहीं छोड़ा और दुनिया भर की लगभग सभी टी20 लीग में हिस्सा लिया है। जिसमें उनके बल्ले से पर्याप्त रन भी निकले हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए IPL में खेलते हुए, डुप्लेलिस ने 2021 में खिताब जीता,उसके बाद में 39 वर्षीय फाफ डु प्लेसिस को 2022 की नीलामी में आरसीबी द्वारा खरीदा गया, जहां उन्हें टीम का कप्तान भी बनाया गया। विराट कोहली की टीम से जुड़ने के बाद डु प्लेसिस ने दो सीजन में 1198 रन बनाए हैं। IPL 2023 सीज़न में इस दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने 14 मैचों में 730 रन बनाए, जिसमें 8 अर्द्धशतक शामिल हैं।
दरअसल दक्षिण अफ्रीका के कोच रॉब वाल्टर ने हाल ही में यह कहा था कि, दक्षिण अफ्रीका के लिए फाफ डु प्लेसिस की वापसी के दरवाजे कभी बंद नहीं हुए हैं,दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने अब टीम में अपनी वापसी के सवाल से पर्दा उठा दिया है।
प्लेसिस फिलहाल अबू धाबी टी10 लीग में खेल रहे हैं,जहां उन्होंने कहा कि,”मुझे विश्वास है कि मैं इंटरनेशनल क्रिकेट में भी वापसी कर सकता हूं। हम पिछले कुछ वर्षों से इस बारे में बात कर रहे हैं। यह सिर्फ अगले साल के टी20 विश्व कप में संतुलन बैठाने के लिए है। यह निश्चित रूप से कुछ ऐसा है,जिसके बारे में हमने कोच के साथ बात की है।“
फाफ डुप्लेसिस ने आगे कहा, “मैं यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करता हूं कि, मैं अपने शरीर की देखभाल कर सकूं,ताकि हम इस शानदार खेल को खेल सकें, जिसे हम बहुत पसंद करते हैं। जब आप थोड़े बड़े हो जाते हैं, तो आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि,आप इसमें शामिल हों और अपने आप पर काम करें। अन्यथा, हैमस्ट्रिंग और शरीर के अन्य अंग उतनी अच्छी तरह से काम नहीं करते हैं।“