कल देर शाम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए अपनी तीन टीमों का ऐलान कर दिया है। दक्षिण के खिलाफ इस सीरीज के लिए भारत को तीन कप्तान मिले हैं। सूर्य कुमार यादव टी-20 फार्मेट में टीम इंडिया की अगुवाई करने वाले हैं,केएल राहुल को वनडे टीम की अगुवाई की जिम्मेदारी सौंपी गई है,जबकि टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा को बतौर कप्तान बरकरार रखा गया है। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सीमित ओवर प्रारूप से बाहर हैं,इन दोंनो दिग्गज खिलाड़ियों ने बोर्ड से सीमित ओवर क्रिकेट से ब्रेक की डिमांड की थी।
दरअसल भारतीय टीम ने अगले साल खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियां शुरू कर दी हैं। वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका की मेजबानी में खेले जाने वाले इस वर्ल्ड कप को आयोजित होने में अभी 6-7 महीने का वक्त बाकी है,जिसको लेकर एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि,रोहित शर्मा तो भारत के टी-20 वर्ल्ड कप प्लान का हिस्सा हैं,परन्तु विराट पर बोर्ड विचार करने से कतरा रहा है।
स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट अभिषेक त्रिपाठी ने दावा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि, “टी 20 विश्व कप में कप्तान बने रहेंगे रोहित, लेकिन विराट की जगह नहीं बन रही। कल दिल्ली में हुई BCCI की बैठक में पांचों चयनकर्ताओं, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और तीन BCCI पदाधिकारियों की उपस्थिति में इस पर चर्चा हुई। शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के आने से विराट की जगह नहीं बन रही। BCCI के पदाधिकारी इस मामले में विराट से बात करेंगे। रोहित चाहते हैं कि, अगर उन्हें टी 20 विश्व कप में कप्तान बनाना है, तो यह अभी तय कर दिया जाए। BCCI ने तय कर दिया है कि, रोहित शर्मा ही टी 20 विश्व कप में कप्तान होंगे।“
टी 20 विश्व कप में कप्तान रहेंगे रोहित लेकिन विराट की जगह नहीं बन रही। कल दिल्ली में हुई बीसीसीआई की बैठक में पांचों चयनकर्ताओं, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और तीन बीसीसीआई पदाधिकारियों की उपस्थिति में इस पर चर्चा हुई। शुभमन गिल और यशश्वी जायसवाल के आने से विराट को जगह नहीं बन रही।…
— Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) December 1, 2023
आपको बता दें, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अपना आखिरी T20 मुकाबला पिछले T20 वर्ल्ड कप (2022) के सेमीफाइनल के रूप में खेला था। उसके बाद से इन दोनों खिलाड़ियों को आराम देने के नाम पर T20 फॉर्मेट से दूर रखा जा रहा है। पहले खबर आ रही थी,विराट टी-20 वर्ल्ड कप खेलगें,क्योंकि उनके अन्दर काफी क्रिकेट बचा हुआ है,जबकि रोहित टी-20 प्लान से बाहर रहेंगे,परन्तु मामला अब उसके बिल्कुल विपरीत दिख रहा है। अगर चीजें इसी प्रकार से घटित हुई तो विराट के टी-20 करियर पर पूर्णविराम लग जाएगा। हांलाकि इसको लेकर अभी तक किसी भी प्रकार की आधिकारिक जानकारी सामने नही आई है,परन्तु यह देखना दिलचस्प होगा कि, विराट और रोहित आगामी T20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलते हुए नजर आएंगे या फिर नहीं?