टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन शुरू होने में अब लगभग 6 महीने का वक्त बाकी है। टूर्नामेंट का आयोजन जून-जुलाई में होने वाला है। जिसके लिए सभी टीमों ने कमर कसना शुरू कर दिया है। वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में यह टूर्नामेट सम्पन्न कराया जाना है। इसकी तैयारी के लिए दोनों संयुक्त मेजबान देश अपने स्तर से लगे हैं। इसी बीच टी-20 वर्ल्ड कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। उस वेन्यू के बारे में जानकारी मिली हैं,जहां ये दो चिरप्रतिद्वंदी टीमें आपस में टकराने वाली हैं।
दरअसल लम्बे समय से भारत और पकिस्तान की टीमें केवल ICC और ACC के इंवेट में आपस में टकराती हैं। इन दोनों देशों के बीच कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नही खेली जाती है। ऐसे में कभी-कभी होने वाले इस मुकाबले का इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी महत्व है।
द गर्जियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक,टी-20 वर्ल्डकप 2024 में भारत बनाम पाकिस्तान का मैच पॉप-अप स्टेडियम में खेला जाएगा। यह एक अस्थाई स्टेडियम होगा,जिसे न्यूयार्क के बाहरी हिस्से में बनाया जाएगा। जिसमें करीब 34 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी। नवीनतम जनगणना के आकड़ो की मानें तो करीब 7,11,000 भारतीय और लगभग 1,00,000 पाकिस्तान मूल के लोग न्यूयॉर्क में रहते हैं। ऐसे में इस मैच के दौरान स्टेडियम के खचा-खचा भरे रहने की उम्मीद है।
इतना ही नही इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि, भारत बनाम पकिस्तान के मैच की टाइमिंग का निर्धारण भी न्यूयार्क और दिल्ली के बीच समय के अंतर को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। दोनों के समय में 10 घंटे का अंतर है। इसलिए यह मुकाबला ऐसे समय पर निर्धारित किया जाएगा,जिससे भारत और अमेरिका में रहने वाले लोग बिना अपना नीद खराब किए इस मैच का लुफ्त उठा सकें।
द गार्जियन के रिपार्ट में टूर्नामेंट के फाइनल मैच को लेकर भी अपडेट दी गई है। वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच कहां खेला जाएगा,इसकी पुख्ता जानकारी तो नही है। परन्तु यह मैच बारबाडोस मे खेले जाने का अनुमान है। इस बार के टी-20 वर्ल्डकप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। जिनके बीच कांटे की टक्कर देखे जाने की उम्मीद है। पहली बार अमेरिका इतने बड़े क्रिकेट इवेंट की मेजबानी करने जा रहा है। जिसे अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।