T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सभी टीमें अपनी तरफ से तैयारियों को अंतिम रूप देने में लग चुकी हैं। इस टूर्नामेंट को शुरू होने में अब करीब 5 महीने का वक्त बाकी है। इससे पहले सभी टीमें अपना बेहतर टीम संयोजन तलाश रही हैं। इन सब के बीच वेस्टइंडीज और संयुक्त राष्ट्र अमेरिका की मेजबानी में खेले जाने वाले इस T20 वर्ल्ड कप को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। जो वर्ल्ड कप के शेड्यूल से संबंधित है।
ICC टूर्नामेंट के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले बहुप्रतीक्षित महामुकाबले को लेकर जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच का महामुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। इसके अलावा इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के पहले यानी आगाज मैच को लेकर भी बड़ी अपडेट सामने आई है। भारतीय टीम अपने पहले मुकाबले में आयरलैंड का सामना करेगी।
सूत्रों की माने तो, टीम इंडिया अपना दूसरा T20 वर्ल्ड कप जीतने के उद्देश्य से ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले संयुक्त राज्य अमेरिका में खेलेगी। यदि भारतीय टीम आगे के चरण के लिए क्वालीफाई करती है तो वह सुपर-8 के मैच वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेल सकती है।
रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई है कि, भारतीय टीम सुपर-8 में क्वालीफाई(यदि ऐसा हुआ) करने के बाद इस चरण का पहला मैच 20 जून को बारबाडोस में खेलेगी। यह भी कहा जा रहा है कि, सुपर-8 के सभी मुकाबले, टीम इंडिया को वेस्टइंडीज में ही खेलना है। जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 29 जून को होने का आसार है। बताते चलें कि,इस टूर्नामेंट में इस बार कुल 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है,जब ICC के किसी टूर्नामेंट में इतनी टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं।
T20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के मुकाबले (ग्रुप स्टेज)
5 जून- भारत बनाम आयरलैंड (न्यूयॉर्क)
9 जून -भारत बनाम पाकिस्तान (न्यूयॉर्क)
12 जून-भारत बनाम यूएसए (न्यूयॉर्क)
15 जून-भारत बनाम कनाडा (फ्लोरिडा)