आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन 2 जून से होने जा रहा है, इसमें कुल 20 देशों की टीमें भाग लेंगी। शुरूआती मुकाबला सयुंक्त राज्य अमेरिका और कनाडा के बीच टेक्सास में खेला जाएगा, वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 9 जून को न्यूयार्क में खेला जाना जाना है, इस टूर्नामेंट का सेमीफाइनल 25 व 27 जून को खेला जाएगा और फाइनल मुकाबला 29 जून को होगा।
इस कप को जीतने के लिए भारतीय टीम अपनी तैयारियों में जोरों-शोरों से लगी हुई है यहां 15 सदस्यीय टीम के चयन के लिए सिलेक्टर्स के पास खिलाड़ियों के चयन की अपार संभावनाएं हैं, लेकिन विकेट कीपर को प्लेइंग-11 का हिस्सा बनाना कप्तान के लिए सिरदर्द बन सकता है, क्योंकि भारतीय टीम के पास कीपर के रूप में संजू सैमसन और ऋषभ पंत के रूप में दो डायमंड खिलाड़ी हैं; हालांकि, यहां प्लेइंग-11 का हिस्सा किसे बनाया जाएगा? इस विषय पर गौतम गंभीर ने अपनी राय व्यक्त की है।
गौतम गंभीर का बयान
गंभीर ने कहा, “दोनों की गुणवत्ता समान है। संजू में अद्भुत गुणवत्ता है, और यहां तक कि ऋषभ में भी अद्भुत गुणवत्ता है। अगर मुझे चुनना हो तो मैं शायद ऋषभ पंत को चुनूंगा क्योंकि वह मध्यक्रम का स्वाभाविक बल्लेबाज है। संजू अगर आप आईपीएल में देखें तो उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की है. मुझे लगता है कि ऋषभ ने पांचवें, छठे और सातवें नंबर पर बल्लेबाजी की है। टीम इंडिया के संयोजन को देखते हुए, हमें उस स्थिति में विकेटकीपर की जरूरत है, न कि शीर्ष क्रम में। इसलिए मैं ऋषभ पंत से शुरुआत करूंगा। साथ ही, वह मध्यक्रम में बाएं हाथ का खिलाड़ी है, जो आपको बाएं हाथ-दाएं हाथ का संयोजन देता है।”