आगामी 2 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होने जा रहा है इसमें 20 देशों की टीमें भाग लेंगी, अब तक के सभी सीजनों में यह टूर्नामेंट सबसे बड़े स्तर पर खेला जाएगा क्योंकि इसमें अमेरिका और कनाडा देशों की टीमें पहली बार हिस्सा ले रही हैं। इस मुकाबले के आयोजन से पहले ICC ने टी20 रैंकिंग जारी की है, जिससे इस फॉर्मेंट में सभी देशे के स्तर को देखा जा सकता है कि किस देश का है कौन स्थान, किसको हुआ कितना फायदा और किसको हुआ कितना नुकसान, तो आइये जानते हैं।
दरअसल, ICC ने 26 मई को T20I रैंकिंग जारी की जब हमने इसे खंगाला तो पाया कि भारतीय टीम पहले स्थान पर अपना कब्जा जमाए हुए है। यहां वेस्टइंडीज सहित पाकिस्तान टीम की रैंकिंग में इजाफा देखने को मिला। साथ ही द.अफ्रीका को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा।
अगर हम यहां टीम इंडिया की बात करें तो 264 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर है, फिर 254 रेटिंग पांइट के साथ दूसरे नम्बर पर ऑस्ट्रेलिया अपना कब्जा जमाए हुए है और यहां तीसरे नम्बर पर इंग्लैंड टीम ने अपना वर्चस्प स्थापित कर रखा है तो वहीं दो स्थानों की छलांग लगाकर वेस्टइंडीज ने चौथे नम्बर पर कब्जा जमा लिया और यहां एक पायदान के इजाफे से साथ पाकिस्तान छठे नम्बर पर आ गया है। साथ ही द.अफ्रीका को तीन स्थानों का खामियाजा भूगतना पड़ा और ये टीम 7वें नम्बर पर आ गई।