अमेरिका और वेस्टइंडीज की सरजमीं पर होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग करने वाले खिलाड़ियों को लेकर टीम इंडिया के पूर्व अनुभवी खिलाड़ी वसीम जाफर का एक बड़ा बयान सामने आया है, इनका मानना है कि भारतीय टीम की ओपनिंग करने के लिए रोहित शर्मा की जगह विराट कोहली को अगर मैदान पर उतारा जाए तो माहौल पक्ष में जाने की अधिक संभावनाएं रहेंगी।
दरअसल, जाफर ने टीम इंडिया की प्लेइंग-11 को लेकर अपने विचार व्यक्त किए जिसको लेकर उनका मानना है कि विराट कोहली और यशस्वी जायस्वाल स्पिनिंग गेंदो के लिए अच्छे बल्लेबाज हैं, इसलिए इन्हें ओपनिंग करने मैदान पर पहले उतरना चाहिए, जबकि रोहित शर्मा को तीसरे या चौथे स्थान पर उतरना चाहिए, जोकि टीम के लिए काफी हितैसी सावित होगा।
वसीम जाफर का पोस्ट
अपने ट्वीटर अकाउंट पर जाफर ने पोस्ट के माध्यम से लिखा, “मेरी राय में कोहली और जायसवाल को विश्व कप में ओपनिंग करनी चाहिए। रोहित और स्काई को 3 और 4 नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए, यह इस बात पर निर्भर करता है कि हमें किस तरह की शुरुआत मिलती है। रोहित स्पिन को बहुत अच्छी तरह से खेलते हैं, इसलिए 4 नंबर पर बल्लेबाजी करना चिंता का विषय नहीं होना चाहिए।”