HomeT20 World CupT-20 Worldcup Match से पहले टीम इंडिया के कोच ने रवींद्र जडेजा...

संबंधित खबरें

T-20 Worldcup Match से पहले टीम इंडिया के कोच ने रवींद्र जडेजा को किया ICC कैप से सम्मानित, जानें और किन खिलाड़ियों को मिला ये सम्मान

आगामी 2 जून से ICC T-20 Worldcup का आयोजन होने जा रहा है, इससे पहले 1 जून शनिवार को वॉर्म-अप मैच वर्मा में खेला जाएगा। इसके लिए टीम इंडिया अपनी तैयारियां पूरी कर चुकी है और हालिया समय में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टीम में एंट्री मारी और टीम के कोच राहुल द्रविण ने उन्हें ICC Team Of The Year 2023 के कैप से सम्मानित किया, जिसकी फोटो जडेजा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर अपलोड किया।


सूर्यकुमार यादव बनें ICC की पहली पसंद

दरअसल, इंटर्नेश्नल मुकाबले में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विश्व के नम्बर वन बल्लेबाज के तौर पर ICC की पसंद सूर्यकुमार यादव बने हैं इन्हें पुरुष फार्मेंट में T20I क्रिकेट ऑफ द ईयर और T20I टीम ऑफ द ईयर के कैप से नमाजा गया। वहीं ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को भी ICC ने टेस्ट Team Of The Year के कैप से सम्मानित किया।

‘वनडे टीम ऑफ द ईयर’ फॉर्मट में ICC की पसंद बनें ये खिलाड़ी

‘वनडे टीम ऑफ द ईयर’ के पुरुष फॉर्में में ICC की पसंद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज बने हैं जिसके चलते इन्हें भी आईसीसी ने कैप से सम्मनित किया है

T20I टीम ऑफ द ईयर में ICC की पसंद रहे ये भारतीय खिलाड़ी

T20I टीम ऑफ द ईयर के रूप में ICC की पसंद वांए हाथ स्पिनर अर्शदीप सिंह वने हैं इन्हें भी कैप से नमाजा गया है। आपको बता दें, ICC ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियो के सभी Team Of The Year 2023 के फॉर्मेटों की लिस्ट का ऐलान जनवरी 2024 में ही कर दिया था लेकिन अब आकर इन्हें कैप से सम्मानित किया गया।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय