टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होने में मात्र चंद दिनों का समय शेष है। इस कप में पहली बार अमेरिका और कनाडा देशों की टीमें भाग लेंगी। कुल मिलाकर इस सीजन में 20 देशों की टीमें सम्मिलित होने जा रही हैं, जोकि अन्य सीजनों के मुकबाले सर्वाधिक हैं। आइयो जानते हैं ये वर्ल्ड कप के दौरान खिलाड़ियों के प्रदर्शन और स्टेडियम की पिचों पर भी नजर डाल लेते हैं।
आपको बता दें, बल्लेबाजी को नया रुख देने वाले वेस्टइंडीज के खिलाड़ी आंद्रे रसेल और ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड आईपीएल के दौरान समय-समय पर अपनी बल्लेबाजी से काफी तहलका मचाते हुए नजर आए। ये खिलाड़ी अब टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी खेलते हुए नजर आएंगे लेकिन इस दौरान सबसे खास बात ये है कि IPL के मुकाबले वर्ल्ड कप में इन खिलाड़ियों का रुतबा थोड़ा कम देखने को मिल सकता है।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क जो आईपीएल के दौरान कोलकाता टीम को तीन बार चैंपियन बना चुके हैं, इनका कहना है कि वर्ल्ड कप के दौरान दोनों टीमों को IPL के मुकाबले इम्पैक्ट प्लेयर की सुविधा नहीं मिलेगी और साथ ही एक अनुभवी क्यूरेटर ने पिचों को लेकर कहा, अगर देखा जाए तो IPL की पिचों के मुकाबले वे पिचे इस समय काफी धीमी हो चुकी हैं जहां वर्ल्ड कप होना है।
मिचेल स्ट्रार्क का बडा बयान
मिचेल ने कहा, “यहां(आईपीएल में) इम्पैक्ट प्लेयर नियम है और टी20 वर्ल्ड कप में नहीं होगा। आपको अपने ऑलराउंडरों पर अधिक भरोसा करना होगा। आप अपने बल्लेबीजी ऑलराउंडर को 8वें नंबर पर नहीं रख सकते, जैसा कि आपने आईपीएल में किया था। मुझे नहीं लगता कि टी20 वर्ल्ड कप में आप इस तरह के बड़े स्कोर देखेंगे क्योंकि वहां एक बल्लेबाज कम होगा।”
T-20 World Cup 2024 की पिच को लेकर बड़ा बयान
पिच को लेकर एक अनुभवी क्यूरेटर ने PTI से बातचीत के दौरान कहा, “वेस्टइंडीज की पिचें अब वैसी नहीं हैं जैसी 80 या 90 के दशक में हुआ करती थीं। अब वे धीमी हैं और कई बार गेंद रुकरुक कर आती है, मुझे यकीन है कि गेंदबाज, विशेषकर स्पिनर आईपीएल की तुलना में कही अधिक भूमिका निभाएंगे, विशेषकर टूर्नामेंट के दूसरे सप्ताह से ऐसा देखने को मिलेगा।”