दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में खेले जा रहे विमेंस T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। यह मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर आज शाम 6:30 बजे से खेला जाएगा। भारत के लिए यह मुकाबला बेहद चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। क्योंकि टीम इंडिया को ओवरऑल टी-20 और वनडे वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबलों में ऑस्ट्रेलियाई टीम से 4 बार हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम ने नॉकआउट में केवल एक बार कंगारू टीम को हराया है। हालांकि T20 वर्ल्ड कप की बात करें तो रिकॉर्ड इतना भी खराब नहीं रहा है। अभी तक दोनों टीमों के बीच T20 वर्ल्ड कप में कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया को तीन बार तथा भारत को दो बार जीत नसीब हुई है।
आस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी
विमेंस क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 30 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें 22 बार ऑस्ट्रेलिया ने और सात मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत मिली है। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। बात मौजूदा टूर्नामेंट की करें तो ऑस्ट्रेलिया ग्रुप-1 के पॉइंट टेबल पर पहले नंबर पर रही थी। अभी तक इस टूर्नामेंट में आस्ट्रेलिया अजेय रही है। उसने न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका को मात दिया है।
भारत की लड़कियों का सफर भी ग्रुप स्टेज में शानदार रहा है। ग्रुप-2 में भारत में तीन मुकाबले जीतकर पॉइंट टेबल में नंबर दो पर रहते हुए ग्रुप स्टेज फिनिश किया है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और आयरलैंड को हराया है। जबकि इंग्लैंड के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा है।
पिच & वेदर रिपोर्ट
न्यूलैंड्स मैदान पर अब तक महिला T20 क्रिकेट में कुल 28 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से 16 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। जबकि 12 मुकाबले पहले फील्डिंग करने वाली टीम ने जीते हैं। आंकड़ों के लिहाज से देखा जाए तो यहां टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगी। बात मौसम की करें, तो केपटाउन में गुरुवार को तापमान 17 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने वाला है। जबकि बारिश के आसार न के बराबर हैं।
कहां देख पाएंगे मैच का लाइव प्रसारण
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला T20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इसके अलावा यदि आप मैच से सम्बंधित हर छोटे-बड़े अपडेट से जुड़े रहना चाहते हैं। तो आप Cricinformer Hindi पर भी विजिट कर सकते हैं।
भारत पॉसिबल प्लेइंग-XI
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, रिचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे/राधा यादव, देविका वैद्य, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका सिंह।
ऑस्ट्रेलिया पॉसिबल प्लेइंग-XI
मेग लेनिंग (कप्तान), एलिसा हीली, बेथ मूनी, एलीस पेरी, एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, एनाबेल सदरलैंड, एलाना किंग, मीगन शट और डार्सी ब्राउन।