HomeIPL 2024T-20 World Cup के लिए दबाव में हुआ पांड्या का चयन? जानें...

संबंधित खबरें

T-20 World Cup के लिए दबाव में हुआ पांड्या का चयन? जानें बड़ी वजह, जय शाह ने किया खुलासा

आगामी 2 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होने जा रहा है इसमें कुल 20 देश भाग लेंगे। इस मुकाबले के सभी देश अपनी-अपनी टीमों की तैयारियों में लगे हैं। इसी दौरान भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों का चयन किया, जिसमें कुछ ऐसे खिलाड़ियों को छोड़ा छोड़कर, (जिनके शामिल होने की अधिकांश लोगो को उम्मीद थी) कुछ ऐसे खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के लिए चुना गया है।(जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी) बोर्ड के इस फैसले ने सभी क्रिकेट फैंस को चौका दिया है तो आइये जानते हैं कि बोर्ड के इस निर्णय के पीछे ऐसी क्या बजह रही?

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए शुभमन गिल और रिंकु सिंह जैसे जाँबाज खिलाड़ियों की पक्की उम्मीद थी, लेकिन हार्दिक पांड्या की कोई उम्मीद नहीं थी, इसके बावजूद गिल और रिंकु सिंह को छोड़कर पांड्या को वर्ल्ड कप की टीम में शामिल किया गया है। खिलाड़ियों के इस चयन पर कुछ रिपोर्टों का यह भी दावा था कि सिलेक्टरों ने दबाव में आकर पांड्या को टीम में चुना है। वहीं इन दावों का खारिज करते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सिचव जय शाह ने चुप्पी तोड़ते हुए एक बयान दिया।

इस आधार पर वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ी हुए चयनित

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने सभी दावों को खारिज करते हुए कहा, “इसमें फॉर्म और अनुभव के बीच अच्छा संतुलन है। चयनकर्ता केवल आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर चयन नहीं कर सकते, क्योंकि विदेशी कंडिशन में भी अनुभव जरूरी है।” दरअसल, शाह के इस बयान से ये साफ जाहिर हो चुका है कि वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों का चयन अनके अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों के अनुभव के आधार पर हुआ है ना कि प्रीमियर लीग की परफोर्मेंश के आधार पर।

आईपीएल के इस सीजन में पांड्या का प्रदर्शन

वैसे तो इस सीजन में रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया था, MI की कप्तानी से रोहित को हटाना मुंबई के फैंस को बिल्कुल रास नहीं आया और मुकाबले के दौरान रोहित के कुछ फैंस ने हार्दिक को छपरी कहकर उनका म़जाक उड़ाय, जिसके चलते पांड्या को काफी मायूशी का सामना करना पड़ा और अपनी टीम के लिए कुछ खासा प्रदर्शन नहीं कर पाए, जिस वजह से आईपीएल की टेबलपांइट में मुंबई का स्थान सबसे नीचे रह गया। फिर भी इस सीजन में खेले गए अब तक के 13 मुकाबलों में इस हरफनमौला खिलाड़ी ने 144.93 के स्ट्राइक रेट से 200 रन बनाए और साथ ही गेंदबाजी के दौरान 11 विकेट भी लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय