Homeफीचर्डसस्पेंस खत्म! WTC 2023 के फाइनल के लिए कोच ने किया प्लेइंग...

संबंधित खबरें

सस्पेंस खत्म! WTC 2023 के फाइनल के लिए कोच ने किया प्लेइंग XI का ऐलान

जहां एक तरफ इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का रोमांच चरम पर है और यह टूर्नामेंट अपने समापन के दौर में प्रवेश कर चुका है। वहीं इसके साथ आगामी 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं। रोहित की अगुवाई वाली भारतीय टीम को इस बार खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। हालांकि फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होना है।ऐसे में भारत के लिए जीत की राह इतनी भी आसान रहने वाली नहीं है।

इस समय भारतीय टीम के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि, टीम इंडिया अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड में से किन खिलाड़ियों को अंतिम एकादश में खेलने का मौका दें।WTC के फाइनल के लिए अंतिम एकादश को लेकर विभिन्न क्रिकेट पंडितों की अलग-अलग राय है। इन सब के बीच टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कप्तान रोहित शर्मा का काम थोड़ा आसान करते हुए अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है।

रहाणे और केएस भरत को बनाया अपनी टीम का हिस्सा

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए अंतिम एकादश को लेकर दो तीन खिलाड़ियों पर ही पेंच फंसा हुआ है। कुछ लोगों का मानना है कि सलामी बल्लेबाज ईशान किशन को मौका मिलना चाहिए। जबकि कुछ क्रिकेट पंडित केएस भरत के साथ जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा अजिंक्य रहाणे और रविचंद्रन अश्विन को लेकर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है।ICC के एक रिव्यू में बातचीत करते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि, “अगर पिच हार्ड और सुखी है तो आपको जरूर दो स्पिनर खिलाना चाहिए। मुझे लगता है कि यह टीम मौसम को देखते हुए चुनी जाएगी। हालांकि इस वक्त इंग्लैंड में मौसम साफ है। परंतु जून के महीने में यह काफी तेजी से बदलता भी है।

शास्त्री ने आगे कहा कि, “इस बात की प्रबल संभावना है कि भारत दो स्पिनरों और दो तेज गेंदबाज के अलावा एक ऑलराउंडर के साथ उतरेगा। इसके अलावा टीम में विकेटकीपर को मिलाकर 6 बल्लेबाज होंगे।”इस दौरान रवि शास्त्री ने अपनी प्लेइंग इलेवन चुनते समय इनफॉर्म बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को अपनी टीम का हिस्सा बनाया। साथ ही उन्होंने ओवल जैसी पिच पर भी दो स्पिनरों के साथ जाने की वकालत करते हुए रविचंद्रन अश्विन को भी अपने प्लेइंग XI में शामिल किया है।

WTC के फाइनल के लिए रवि शास्त्री की चुनी प्लेइंग XI

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, केएस भरत, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय