अपने खेल की विविधता और तूफानी अंदाज के कारण बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे भारतीय टी20 टीम के उप कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पिछले वर्ष खूब नाम कमाया है। सूर्यकुमार यादव के बल्लेबाजी करने का तरीका इतना अलग है कि विपक्षी टीम का कप्तान उनके खिलाफ फील्डिंग सेट करने में भी असहज हो जाता है। सूर्यकुमार यादव के पास मैदान के चारों तरफ शाट्स खेलने की क्षमता है जिस कारण उन्हें एबी डी विलियर्स के बाद नया मिस्टर 360 डिग्री कहा जाता है। टी20 क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टॉम मूडी ने एक बड़ा बयान दिया है। जिसे सुनने के बाद सूर्या का दिल बाग बाग हो सकता है।
टॉम मूडी का बयान
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टॉम मूडी इन दिनों IPL की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के कोचिंग का जिम्मा संभाल रहे हैं। उन्होंने सूर्य कुमार यादव की तुलना वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज विव रिचर्ड्स से किया है।टाम मूडी का कहना है कि सूर्य कुमार यादव की बल्लेबाजी देखकर उन्हें विव रिचर्ड्स की याद आती है। टॉम मूडी ने स्पोर्ट्स तक को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान यह बातें कही। इतना ही नहीं उन्होंने टी20 क्रिकेट में सूर्य कुमार यादव को अपना सबसे पसंदीदा बल्लेबाज भी बताया।
जमकर की तारीफ
स्पोर्ट्स तक को दिए गए इंटरव्यू में टॉम मूडी ने सूर्य कुमार यादव के तारीफों का पुल बांधने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि “सूर्य कुमार यादव जिस तरह से खेलते हैं वह काफी लुभावना है। वह मुझे अपने उस समय की याद दिलाते हैं जब मैं एक युवा क्रिकेटर था और विवियन रिचर्ड्स को पसंद करता था। उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि वह खेल को अकेले नियंत्रित कर रहे हैं।”आपको बता दें सूर्यकुमार यादव के कद में BCCI ने इन दिनों काफी इजाफा किया है उन्हें हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ संपन्न हुए टी-20 सीरीज में भारतीय टीम की उपकप्तानी का जिम्मा सौंपा गया था। इसके अलावा शुक्रवार शाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए घोषित की गई भारतीय टीम में भी सूर्या को शामिल कर लिया गया है।