Homeफीचर्डसूर्यकुमार यादव को बाहर कर इस खिलाड़ी को दें मौका, वसीम जाफर...

संबंधित खबरें

सूर्यकुमार यादव को बाहर कर इस खिलाड़ी को दें मौका, वसीम जाफर ने टीम मैनेजमेंट को दी नसीहत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा एवं निर्णायक एकदिवसीय मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में जहां भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे मैच में मेहमान टीम ने जबरदस्त वापसी कर भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी है। ऐसे में वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ पहुंचा है।

स्टार्क ने बनाया शिकार

भले ही भारत को पहले मुकाबले में जीत और दूसरे में हार का सामना करना पड़ा है परंतु दोनों मैचों के दौरान जो एक चीज बिल्कुल समान रहा है। वह है सूर्य कुमार यादव का बिना खाता खोले आउट होना। दोनों मुकाबलों में उन्हें मिचेल स्टार्क ने एक ही गेंद पर LBW आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। जिसके बाद सूर्यकुमार यादव के खेलने पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर का एक हैरतअंगेज बयान आया है। जिसमें वह संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में मौका देने की मांग कर रहे हैं।

संजू सैमसन को मौका देने की मांग

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे इस वनडे सीरीज को वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। जिस प्रकार से भारतीय टीम दूसरे वनडे मुकाबले में धराशाई हुई है। वर्ल्ड कप के मद्देनजर यह टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत नहीं है। तीसरे वनडे मुकाबले के लिए वसीम जाफर का कहना है कि इस मैच में सूर्यकुमार यादव को रेस्ट देकर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम में जगह दिया जाना चाहिए। वसीम जाफर का यह बयान इसलिए बिना आधार वाला नजर आ रहा है क्योंकि संजू सैमसन मौजूदा ODI टीम का हिस्सा ही नहीं है।

सैमसन अच्छा प्लेयर

ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में वसीम जाफर ने कहा कि, “सूर्यकुमार यादव को पहली ही गेंद 145 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक की स्पीड वाली मिल रही है। इसमें कोई शक नहीं है कि यह अत्यंत चुनौतीपूर्ण है। परंतु उन्हें अनुमान लगाना चाहिए था कि जब मिचेल स्टार्क गेंदबाजी करेंगे तो वह स्टंप अटैक करेंगे और गेंद को स्विंग भी करा सकते हैं। हमें देखना होगा कि भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें तीसरे वनडे मुकाबले में मौका देगी या नहीं? इसके इतर संजू सैमसन को मौका देना में कुछ गलत नहीं है। क्योंकि उन्होंने कई मौकों पर अच्छा खेल दिखाया है। वह एक अच्छे खिलाड़ी हैं।”

सूर्य कुमार यादव ने 22 वनडे मुकाबलों के 20 पारियों में 25.47 की औसत से महज 433 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 मर्तबा अर्धशतकीय पारी खेली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय