भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने को लेकर काफी उतावले नजर आ रहे हैं। SKY का उत्साह उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी देखने को मिल रहा है। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है।जो लोगों को खासा पसंद आ रही है। सूर्य कुमार यादव ने हाल के दो वर्षों में T20 इंटरनेशनल में ऐसा प्रदर्शन किया है कि उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चयनकर्ताओं ने पहले वनडे और अब टेस्ट क्रिकेट के स्क्वायड में शामिल कर दिया है।
रेड बॉल को लेकर दिखाया प्रेम
सूर्यकुमार यादव ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी में टेस्ट क्रिकेट में प्रयोग की जाने वाली की रेड बॉल का एक फोटो शेयर करते हुए लिखा,” हेलो फ्रेंड्स!”इसके अलावा उन्होंने रेड बॉल से अपना प्रेम जाहिर करते हुए खुशी और दिल वाला इमोजी भी लगाया। सूर्य कुमार यादव कि यह स्टोरी देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्हें नींद के वक्त टेस्ट क्रिकेट के सपने आते हैं। हालांकि उनका यह सपना पूरा होने में बहुत अधिक देर नहीं है। क्योंकि BCCI ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी 9 फरवरी से शुरू हो रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए ईशान किशन और केएस भरत के साथ सूर्य कुमार यादव को भी स्क्वायड का हिस्सा बनाया है।
पीठ की चोट की समस्या के कारण मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का शुरुआती दो टेस्ट मैचों में खेलना तय नहीं है। इस वजह से सूर्य कुमार यादव को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है। हालांकि प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए सूर्यकुमार यादव को शुभमन गिल से कड़ी चुनौती मिलने वाली है।
BGT के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय स्क्वायड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।