Homeफीचर्डसूर्यकुमार यादव या तिलक वर्मा? जाने आकाश चोपड़ा ने World Cup 2023...

संबंधित खबरें

सूर्यकुमार यादव या तिलक वर्मा? जाने आकाश चोपड़ा ने World Cup 2023 के लिए किसके नाम पर लगाई मुहर

वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कुछ ही समय में होने वाला है। अधिकतर क्रिकेट पंडितों का मानना है कि, BCCI वर्ल्ड कप 2023 के लिए लगभग उसी टीम का चयन करने वाली है, जो इस समय एशिया कप 2023 में हिस्सा ले रही है। एशिया कप 2023 के स्क्वॉड में भारत ने दो मध्य क्रम बल्लेबाजों को जगह दी है। जिसमें विस्फोटक बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव और तिलक वर्मा का नाम शामिल है। इस बात की संभावना है कि, इन दोनों नाम में से कोई एक या फिर दोनों वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा नहीं बनने वाले हैं।

दरअसल सूर्य कुमार यादव का प्रदर्शन T20 क्रिकेट में जितना लाजवाब रहा है,वनडे क्रिकेट में उतना ही खराब रहा है। वहीं दूसरी तरफ तिलक वर्मा ने भारत के लिए अभी तक केवल T20 क्रिकेट खेला है। जिसमें उनका प्रदर्शन बेहतर रहा है। परंतु प्रॉब्लम इस बात को लेकर है कि बगैर वनडे क्रिकेट में उनका पूर्व आकलन किए वर्ल्ड कप जैसे अहम टूर्नामेंट में उन्हें टीम इंडिया का हिस्सा कैसे बनाया जा सकता है?

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने इस गुत्थी को सुलझाने की कोशिश की है। उन्होंने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्कॉवड का चयन करते हुए कहा कि,”टीम कैसी दिखेगी? रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और आखिरी स्थान सूर्यकुमार यादव को मिलेगा।”

इसके अलावा उन्होंने तिलक वर्मा को लेकर अपनी राय रखते हुए कहा कि,”मुझे नहीं लगता कि तिलक वर्मा आने वाले हैं क्योंकि आपने उनका इस्तेमाल ही नहीं किया है, जबकि वह एक बेहतरीन विकल्प हो सकते थे।ऐसा सिर्फ इसलिए नहीं है कि उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की है।”

बताते चलें कि, सूर्य कुमार यादव और तिलक वर्मा दोनों एशिया कप 2023 में लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं। परंतु अबतक पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेले गए दोनों मुकाबले के दौरान इनमें से किसी को भी खेलने का मौका नहीं मिला है। इसलिए यह माना जा रहा है कि इन्हें भले ही वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में जगह मिल जाए, परंतु अंतिम एकादश में जगह बन पाना अभी भी इनके लिए टेढ़ी खीर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय