हाल ही में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीन मैचों के T20 सीरीज को टीम इंडिया ने 1-1 की बराबरी पर खत्म किया है। सीरीज का पहला मैच डरबन में बारिश के कारण रद्द हो गया था। जबकि दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका भारत को हराने में सफल रहा। परंतु तीसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका में रात को ऐसा सूर्योदय हुआ कि अफ्रीकी टीम चारों खान चित हो गई। तीसरे और अंतिम मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंद पर 8 छक्के और 7 चौके की मदद से 100 रन बनाएं। जिसके चलते तीसरा मैच भारत ने 106 रनों के बड़े अंतर से जीता।
T20 सीरीज खेलने के बाद भारत के वे सभी खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं, जिन्हें वनडे और टेस्ट प्रारूप में जगह नहीं मिली थी। मुकाबले से वापस लौटते समय टीम इंडिया के खिलाड़ी बस की यात्रा से एयरपोर्ट जा रहे थे। इसी दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय काफी वायरल हो रहा है। जिसमें कप्तान सूर्य कुमार यादव तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को आंख दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।
Suryakumar yadav angry on arshdeep singh . I hope that everything is fine 🙏 #Surya #SuryakumarYadav pic.twitter.com/kRqk9hEkun
— Md. Tarik (@tarmd078) December 16, 2023
सूर्य कुमार यादव अपने साथी खिलाड़ी पर बस में क्यों भड़क उठे थे, इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है। परंतु लोग इसे अर्शदीप सिंह के खर्चीले गेंदबाजी से जोड़कर देख रहे हैं। क्योंकि दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए खेले गए T20 सीरीज में भी अर्शदीप सिंह बतौर गेंदबाज कारगर नहीं रहे थे। वह आसानी से अपने अधिकतर ओवरों में 10 से अधिक रन लुटा रहे थे।
वायरल वीडियो में सूर्यकुमार यादव को अर्शदीप की तरफ उंगली उठाकर बात करते हुए देखा जा सकता है। उसके बाद, सूर्या अपना बैग लेकर अपनी सीट पर चले जाते हैं। सोशल मीडिया पर भले ही अलग तरीके के अनुमान लगाए जा रहे हों। परंतु बीच मैदान पर अर्शदीप सिंह और सूर्य कुमार यादव के बीच कभी भी अनबन देखने को नहीं मिली है। यहां तक की खर्चीला साबित होने के बावजूद सूर्य कुमार यादव ने बतौर कप्तान अर्शदीप सिंह को पर्याप्त मौके दिए हैं।