बुधवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। जिसमें भारतीय टीम को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मुंबई में खेले गए पहले मुकाबले में 5 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद लगातार दो मैचों में मिली हार भारतीय प्रशंसक पचा नहीं पा रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव समेत भारतीय टीम मैनेजमेंट आलोचकों के निशाने पर है।
तीनों वनडे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव एक-एक गेंद खेलकर पवेलियन लौट गए। जिस वजह से सूर्या को सबसे अधिक टारगेट किया जा रहा है। इस बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्य कुमार यादव का बचाव किया है। इसके अलावा उन्होंने तीसरे मैच के दौरान SKY के बैटिंग ऑर्डर में किए गए बदलाव को लेकर भी स्पष्टीकरण दी है।
SKY के बचाव में क्या बोले Captain?
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि सूर्य कुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में महज तीन ही गेंद खेल सके यह किसी भी खिलाड़ी के साथ हो सकता है।SKY तीन बेहतरीन गेंदों पर आउट हुए। जबकि तीसरे मैच में उन्होंने गलत शॉट का चुनाव किया। तीसरे वनडे मुकाबले में सूर्य कुमार यादव के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करते हुए उनसे पहले अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या को भेजने के सवाल पर रोहित ने कहा कि, वह(SKY) स्पिन के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करता है। इसलिए हमने उसे बचा कर रखा था। ताकि वह आखिरी के 15 से 20 ओवरों में खुलकर बैटिंग कर सके।
रोहित ने आगे कहा कि, यह किसी भी खिलाड़ी के साथ हो सकता है। परंतु वह एक क्वालिटी प्लेयर है और उसके अंदर असीम क्षमताएं हैं। लेकिन अभी वह ऐसे दौर से गुजर रहा है। बताते चलें कि पहले और दूसरे मुकाबले में मिचेल स्टार्क ने सूर्यकुमार यादव को LBW आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया था। जबकि तीसरे मैच में एश्टन एगर में उन्हें बोल्ड कर ड्रेसिंग रूम में भेजा।