Homeफीचर्डटीम इंडिया का उप कप्तान बनने पर सूर्या की पहली प्रतिक्रिया, बोले...

संबंधित खबरें

टीम इंडिया का उप कप्तान बनने पर सूर्या की पहली प्रतिक्रिया, बोले मुझे नहीं पता….

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाले आगामी वनडे और टी-20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टी 20 में जहां रोहित शर्मा के स्थान पर हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपी गई है। वहीं सूर्यकुमार यादव को भी एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। सूर्यकुमार यादव भारतीय टी 20 क्रिकेट टीम के उप कप्तान बनाए गए हैं। उपकप्तान बनाए जाने के बाद सूर्य कुमार यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।सूर्य कुमार यादव ने रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के खिलाफ मुंबई की तरफ से खेलते हुए दूसरे दिन के खेल के दौरान मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी लेकिन मुझे लगता है कि हमने पिछले 1 सालों में जिस तरीके का प्रदर्शन किया है उससे प्रभावित होकर मुझे इनाम स्वरूप यह पद दिया गया है। मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और इस जिम्मेदारी के निर्वहन के लिए बिल्कुल तैयार हूं।

पिता से मिली जानकारी

सूर्य कुमार यादव ने बताया कि उनके पिता अशोक यादव के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि उन्हें टी 20 का उपकप्तान बनाया गया है। सूर्या ने कहा कि उनके पिता सोशल मीडिया पर अधिक सक्रिय रहते हैं उन्होंने मुझे यह लिस्ट भेजी। जिसे देखकर पता चला कि मुझे नहीं जिम्मेदारी सौंपी गई है उसके बाद मैंने उनसे बात की। उन्होंने कहा कि किसी तरह का दबाव नहीं लेना है और अपने बल्लेबाजी को एंजॉय करना है। आपको बता दें सूर्य कुमार यादव इन दिनों रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं। टी 20 की तरह यहां भी उन्होंने धूम मचा रखा है। वह अभी तक हैदराबाद के खिलाफ 90 और सौराष्ट्र के खिलाफ 97 रन बना चुके हैं। जबकि टी 20 इंटरनेशनल में उन्होंने साल 2022 में 31 मैच खेलकर 1164 रन बनाएं हैं। जिसके बदौलत ICC रैंकिग में वह टी20 के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।

टी 20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल , उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय