टीम इंडिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी सुरेश रैना अपने जमाने के दिग्गज क्रिकेटर रहे हैं।न जाने कितनी बार उन्होंने भारतीय टीम को मुश्किलों से उबारा है। सुरेश रैना जब भारतीय टीम का हिस्सा हुआ करते थे।उस वक्त जब भी भारत का शीर्ष क्रम डगमगाता था।तो भारतीय प्रशंसक आत्मविश्वास के साथ कहते थे कि, “रैना अभी है ना!” जिसके बाद वह मैदान पर आकर कष्ट निवारक का काम करते थे।
सुरेश रैना अपने क्रिकेट जीवन में जितने मनोरंजक और हरफनमौला खिलाड़ी रहे हैं। क्रिकेट से इतर भी कई मौकों पर उनका टैलेंट दिखा है।IPL 2022 की नीलामी के दौरान किसी भी फ्रेंचाइजी द्वारा उनपर बोली न लगाए जाने पर उन्होंने पेशेवर क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। परंतु फिर भी वह लीजेंड लीग क्रिकेट में खेलते हुए दिखते हैं। इसके अलावा वह अपना खाली समय अपने परिवार और दोस्तों के साथ बिताते हैं। जिसके वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर भी शेयर करते रहते हैं।
गाना गाते नजर आए सुरेश रैना
पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए नजर आ रहे हैं।सुरेश रैना द्वारा शेयर किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह सिंगिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। सुरेश रैना के भीतर छिपे इस गायक को देखकर फैंस मंत्रमुग्ध है और जमकर अपने प्रिय क्रिकेटर की सराहना कर रहे हैं।
आपको बता दें यह पहला मौका नहीं है जब सुरेश रैना गीत गुनगुनाते हुए नजर आए हैं। इससे पहले भी वह कई मौकों पर गाना गाते हुए दिखें हैं। गीत को लेकर इस दीवानगी के चलते, कई प्रशंसक यह भी मानते हैं कि सुरेश रैना को क्रिकेट के बाद अब सिंगिंग में हाथ आजमा लेना चाहिए।
रैना का क्रिकेट करियर
सुरेश रैना ने साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर शुरू किया था। जिसके बाद करीब 13 साल के क्रिकेटिंग करियर में सुरेश रैना ने भारत के लिए 18 टेस्ट 226 वनडे और 78 टी20 मुकाबले खेले। जिस दौरान उन्होंने क्रमशः 768 रन,5615 रन और 1604 रन बनाए। सुरेश रैना भारत की तरफ से क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं।