Homeफीचर्डसुरेश रैना ने दोबारा क्रिकेट में वापसी करने का मन बनाया, इस...

संबंधित खबरें

सुरेश रैना ने दोबारा क्रिकेट में वापसी करने का मन बनाया, इस बड़े टूर्नामेंट में जलवा बिखेरने को तैयार

36 वर्षीय टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना एक बार फिर से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। उन्होंने श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले श्रीलंका प्रीमियर लीग के ऑक्शन में हिस्सा लेने का मन बना लिया है। सुरेश रैना ने इस लीग के लिए अपने आपको 50,000 यूएस डालर के बेस प्राइज में शामिल किया है। लंका प्रीमियर लीग का आयोजन आगामी 30 जुलाई से 20 अगस्त के बीच होना है। उससे पहले इसके लिए आगामी 14 जून को खिलाड़ियों का ऑक्शन कराया जाएगा। जिसमें सुरेश रैना का नाम भी शामिल है।

आपको बता दें, 36 वर्षीय मध्यक्रम बल्लेबाज सुरेश रैना ने साल 2022 के सितंबर महीने में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने दिसंबर 2022 में होने वाले आबू धाबी T-10 लीग में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने डेक्कन ग्लैडिएटर्स की तरफ से तीन मुकाबलों में 36 रन बनाए थे। इसके अलावा रैना ने इसी साल मार्च में खेले गए लीजेंड्स लीग क्रिकेट में भी हिस्सा लिया था। वह अभी हाल ही में संपन्न हुए इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में कमेंटेटर की भूमिका अदा करते हुए भी नजर आए थे। ‌

500 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेने को तैयार

लंका प्रीमियर लीग के चौथे संस्करण में IPL की तरह नीलामी प्रक्रिया का आयोजन किया जा रहा है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टि कर दी है। इसमें 500 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेने जा रहे हैं। जिसमें करीब 140 खिलाड़ी विदेशी है। लंका प्रीमियर लीग के ऑक्शन में हिस्सा लेने वाली सभी 5 फ्रेंचाइजियों को 500,000 यूएस डॉलर पर्स में दिया गया है।इस पर्स का इस्तेमाल कर वह अपना स्क्वॉड तैयार कर सकते हैं। इस बात की भी जानकारी मिल रही है कि पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम सहित दुनिया भर के कई बड़े स्टार क्रिकेटर लंका प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय