HomeIPL2023IPL 2023:तिलक वर्मा के मुरीद हुए पूर्व कोच रवि शास्त्री, युवा खिलाड़ी...

संबंधित खबरें

IPL 2023:तिलक वर्मा के मुरीद हुए पूर्व कोच रवि शास्त्री, युवा खिलाड़ी को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी

इंडियन प्रीमियर लीग प्रत्येक वर्ष कई युवा खिलाड़ियों को खुद को निखारने का एक मंच प्रदान करता है। यह टूर्नामेंट न सिर्फ नवनिहाल खिलाड़ियों को प्रसिद्ध खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका देता है। बल्कि उनके खिलाफ गेंद और बल्ले से अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरने का भी अवसर प्रदान करता है। भारत समेत दुनिया भर में कई ऐसे क्रिकेटर आपको देखने को मिलेंगे जिन्होंने IPL में अपने प्रदर्शन के बलबूते वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाई है।

युवा खिलाड़ियों को मौका देने के मामले में इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस सबसे आगे है। मुंबई इंडियंस ने सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों का करियर संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।MI ने इस सीजन एक बड़ा धमाका करते हुए तिलक वर्मा नामक एक 20 वर्षीय युवा सुपरस्टार को तैयार कर दिया है। जो MI के लिए रनों का अंबार खड़ा कर रहा है।

रवि शास्त्री ने बांधे तारीफों के पुल

कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव के अच्छे फॉर्म में न होने की स्थिति में तिलक वर्मा जब से मुंबई इंडियंस के कष्ट निवारक बने हैं। तब से कई दिग्गजों उनकी प्रशंसा कर चुके हैं। अब इसमें एक नया नाम टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री का भी शामिल हो गया है। रवि शास्त्री ने न सिर्फ तिलक बर्मा के तारीफों के पुल बांधे हैं। बल्कि उन्होंने वर्मा को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी भी कर दी है। उनका मानना है कि तिलक वर्मा जल्द ही राष्ट्रीय टीम का दरवाजा खटखटाते हुए नजर आएंगे।

ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में रवि शास्त्री ने कहा कि, “तिलक वर्मा एक शानदार खिलाड़ी हैं‌। मैं पहले भी कह चुका हूं कि वह जल्द ही भारतीय टीम का खिलाड़ी होने जा रहे हैं। वह राष्ट्रीय टीम के दरवाजे पर दस्तक देगा‌। क्योंकि उसके पास ऑलराउंडर काबिलियत है। जब वह बल्लेबाजी करने के लिए आता है तो उसका माइंड क्लियर रहता है और जो सबसे अच्छी चीज मुझे लगती है।कि वह शुरुआती 10 गेदों पर रिस्क लेने से नहीं डरता है और शॉट्स खेलता है, अपने स्ट्रैंथ को बैक करता है।” बताते चलें कि तिलक वर्मा का बल्ला इस सीजन खूब बोल रहा है। अभी तक उन्होंने पांच मुकाबले खेलकर 158.52 की स्ट्राइक रेट से 214 रन बनाए हैं। ‌

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय