Homeबड़ी खबरेंPCB से एक बार फिर जुड़ेंगे मिस्बाह उल हक, मिलेगी अहम जिम्मेदारी

संबंधित खबरें

PCB से एक बार फिर जुड़ेंगे मिस्बाह उल हक, मिलेगी अहम जिम्मेदारी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मिसबाह उल हक को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक बार फिर से अहम जिम्मेदारी सौंपने का प्लान तैयार कर चुकी है। मिस्बाह उल हक ने करीब 2 साल पहले पाकिस्तान टीम के हेड कोच पद से इस्तीफा दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि, वह एक बार फिर PCB में नई जिम्मेदारी के साथ लौट सकते हैं। मिस्बाह-उल-हक के पास बतौर क्रिकेटर और कोच पर्याप्त अनुभव है, जिसे PCB भुनाना चाहती है।

ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मिस्बाह उल हक PCB के मौजूदा प्रमुख जका अशरफ के क्रिकेट मामलों में सलाहकार भी नियुक्त हो सकते हैं। मिस्बाह उल हक को फिर से पीसीबी के साथ जोड़ने की पहल को पाकिस्तान क्रिकेट के मैनेजमेंट की तरफ से एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

दरअसल जून के अंत में PCB के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में नजम सेठी का कार्यकाल समाप्त हो गया था। उसके बाद जका अशरफ को नई कार्यकारी समिति का चेयरमैन चुना गया है। मिस्बाह उल हक का पद मानद होने का अनुमान है, जिसका मतलब यह बताया जा रहा है कि उन्हें अब मुआवजा नहीं दिया जाएगा। सोमवार को हुए एक बैठक के बाद वह अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचे हैं। सितंबर 2021 में जब रमीज राजा को PCB का अध्यक्ष नामित किया गया था। उससे ठीक पहले मिस्बाह उल हक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले 2 साल से मिस्बाह उल हक के हेड कोच पद से इस्तीफा देने के बाद कई क्रिकेट विशेषज्ञ और विश्लेषक काम कर रहे हैं। वह अपना काम जारी रखेंगे। परंतु पुराने कार्यकाल के प्रदर्शन के आधार पर मिस्बाह उल हक की भी वापसी होगी।काबिले गौर है कि, सितंबर 2019 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में मिकी आर्थर अलग हो गए थे। जिसके बाद मिस्बाह उल हक को यह जिम्मेदारी मिली थी। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए बतौर कोच और मुख्य चयनकर्ता के रूप में काम किया था। मिकी आर्थर के हेड कोच रहते पाकिस्तान की टीम ICC की रैंकिंग में नंबर वन पर काबिज हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय