Homeफीचर्डश्रृंखला में बस पानी ही पिलाते नजर आयेंगे ये तीन भारतीय खिलाड़ी

संबंधित खबरें

श्रृंखला में बस पानी ही पिलाते नजर आयेंगे ये तीन भारतीय खिलाड़ी

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद भारतीय टीम की परीक्षा कंगारुओं के खिलाफ तीन मैचों की ODI श्रृंखला में होनी है। जिसके लिए भारतीय टीम ने 18 सदस्यी टीम की घोषणा की है। इस सीरीज में भारतीय टीम वर्ल्ड कप को मद्देनजर रखते हुए अधिकतम खिलाड़ियों को मौके देने का प्रयास करेगी। लेकिन भारतीय टीम में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो की इस पूरी श्रृंखला में बस पानी पिलाते ही नजर आयेंगे यानि की उन्हें किसी भी मैच में मौका मिलने के आसार नहीं दिख रहा हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के बाहर हो जाने से कुछ बल्लेबाजों की तो किस्मत जरूर खुली हैं लेकिन तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके किस्मत की ताला श्रृंखला के आगाज से पहले ही बंद हो चुकी हैं क्यूंकि उनका भारतीय टीम की इस प्लेइंग 11 में जगह बना पाना काफी ही मुश्किल दिख रहा है

तो आइये अपने इस रिपोर्ट में हम देख लेते हैं की कौन से ऐसे तीन भारतीय खिलाड़ी हैं जिनको इस श्रृंखला में खलेने का मौका नहीं मिलने वाला है यानि बेंच पर ही बैठेंगे और बीच बीच में पानी पिलाते नजर आएंगे

इन खिलाड़ियों के सूचि में जो सबसे पहला नाम आता है है वो है भारतीय तेज गेंदबाज Jaydev Unadkat

अगर हम Unadkat की बात करें तो उन्हें इस टीम में बतौर तेज गेंदबाज रखा गया है मगर इस स्क्वाड पर नजर डालें तो उनसे आगे Md Shami, Md Siraj, Shardul Thakur और Umran Malik का नाम सामने आता है यानि की अगर टीम मैनेजमेंट कुछ मैचों बाद किसी भी खिलाड़ी को Work Load मैनेजमेंट के तहत आराम भी देना चाहे तो भी Unadkat को मौके मिलने के बिलकुल भी आसार नहीं हैं क्यूंकि उनके पहले Umran Malik का नाम सामने आता है.

उनादकट ने 2013 में West Indies के खिलाफ भारतीय टीम के लिए अपना आखरी ODI मैच खेला था। भारतीय तेज गेंदबाज ने भारत के लिए 7 odi मैचों में 209 खर्च करते हुए 8 विकेट अपने नाम किये हैं.

Match: 7
Run : 209
Wicket: 8

इस सूचि में जो दूसरे खिलाड़ी का नाम सामने आता है वो हैं हरफनमौला खिलाड़ी Washington Sundar

भारतीय टीम में आल राउंडर रविंद्र जडेजा चोट से उबरने के बाद वापसी कर चुके है उसका जीता जगता उदहारण हमने BGT में उनका परफॉरमेंस है। जिस कारण Wshington Sundar जैसे हरफनमौला खिलाड़ियों का टीम के प्लेइंग 11 में जगह बना पाना अब काफी मुश्किल दिख रहा है। अगर हम भारतीय टीम के स्क्वाड पर गौर करें तो वहां पर Ravindra Jadeja, Axar Patel और Wshington Sundar के रूप में तीन स्पिन आल राउंडर मौजूद हैं जिनमें से Ravindra Jadeja को प्रथम वरीयता दी जायेगी और यदि जडेजा को आराम लेने की नौबत आयी तब Axar को टीम में शामिल किया जायेगा जिस कारण सुन्दर का नंबर काफी पीछे चला जाता है।

सुन्दर ने भारतीय टीम के लिए अपना आखरी मुकाबला New Zealand के खिलाफ 24 Jan 2023 को खेला था। भारत के तरफ से Washington Sundar ने 16 odi मुकाबले खेले हैं जिसमें 435 रन खर्च करते हुए 16 विकेट अपने नाम किये हैं

Match : 16
Run : 435
Wicket: 16

आइये अब बात कर लेते हैं तीसरे और आखरी नाम की. तीसरा नाम भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल का आता है। अरे चौकिये मत आपने बिलकुल ठीक सुना क्यूंकि इस वक़्त भारतीय टीम के प्रमुख स्पिनर कुलदीप यादव बन गए हैं और हों भी क्यूँ न जब भी उन्हें मौका मिलता था वो अपने मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते थे जिस कारण से वो New Zealand दौरे से ही वो भारतीय टीम के प्रमुख स्पिनर बन गए हैं और युजवेंद्र चहल अब बस उनका बैकअप बन कर रह गए हैं. और चहल की बारी आने से तो रही नहीं क्यूंकि भारतीय टीम में हरफनमौला खिलाड़ी जो की स्पिन गेंदबाजी करते हैं उनकी सूचि इतनी लम्बी है की चहल का नाम काफी पीछे चला जाता है।

भारतीय टीम की तरफ से युजवेंद्र चहल ने 72 मैचों में 3283 रन खर्च करते हुए 121 विकेट अपने नाम किये हुए हैं

Match: 72
Run: 3283
Wicket: 121

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय