श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने जिंबाब्वे की मेजबानी में होने वाले एकदिवसीय विश्वकप के क्वालीफायर मुकाबलों के लिए अपने 15 सदस्य स्कॉवड का ऐलान कर दिया है। भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर अभी श्रीलंका की स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है। साल 1996 में वनडे वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाने वाली श्रीलंका टीम के हालात आज ऐसी हो गई है कि उसे वर्ल्ड कप खेलने के लिए क्वालीफायर से गुजरना पड़ रहा है। क्वालीफायर में होने वाले मुकाबले श्रीलंकाई टीम के लिए ‘करो या मरो’ जैसे होने वाले हैं। श्रीलंका स्कॉवड को रोशन रणसिंघे ने मंजूरी दी है। जो श्रीलंका में खेल और युवा मामलों के मंत्री हैं। टीम शनिवार यानी 10 जून को जिम्बाब्वे के लिए रवाना होगी।
अपने स्क्वॉड का ऐलान करते हुए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि, श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने, बतौर सलाहकार कोच टीम के साथ उपलब्ध रहेंगे।SLC ने इस बात की भी पुष्टि की है कि सीमित संख्या में सहायक कर्मचारी जिम्बाब्वे की यात्रा करेंगे और अगर टीम अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले 2023 वनडे विश्व कप में अपना स्थान बना लेती है, तो कुछ और सदस्यों को सहयोगी स्टाफ में जोड़ा जाएगा।
बताते चलें कि अभी हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ श्रीलंका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से जीता था। इस वजह से वह क्वालीफायर मैच में जाने से पहले वह आत्मविश्वास से लबरेज है। क्वालीफायर मुकाबले आगामी 18 जून से खेले जाएंगे। जिसमें 13 और 15 जून को नीदरलैंड और संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ दो वार्म-अप मैच खेलने के बाद, श्रीलंका अपना पहला ग्रुप मैच 19 जून को संयुक्त अरब अमीरात से खेलेगा।
क्वालीफायर के लिए श्रीलंकाई स्क्वॉड:
दासुन शनाका (c), कुसल मेंडिस (vc और wk), दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसंका, चरित असलंका, धनंजया डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा (wk), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुशमंथा चमीरा, कसुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, महेश थीक्षणा , मथीशा पथिराना, दुशान हेमंथा।