Homeफीचर्डवर्ल्ड कप से पहले मुश्किल में श्रीलंका,अचानक कप्तान बदलने की आ गई...

संबंधित खबरें

वर्ल्ड कप से पहले मुश्किल में श्रीलंका,अचानक कप्तान बदलने की आ गई नौबत

वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में अब महज 15 दिनों का वक्त बाकी है, भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।उससे पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है।रेवस्पोर्ट्ज़ की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान दाशुन शनाका बहुप्रतीक्षित ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 से पहले श्रीलंका के कप्तान के रूप में अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।

श्रीलंका आगामी वर्ल्ड कप में अपने सफ़र की शुरुआत 7 अक्टूबर को अरुण जेटली स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी।दाशुन शनाका की गिनती श्रीलंका क्रिकेट टीम के टॉप ऑलराउंडर्स में होती है। परंतु हाल ही में खेले गए एशिया कप 2023 में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है। जिसके चलते मेजबान श्रीलंका को एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। और वह एशिया कप 2023 की अपनी ट्रॉफी बचाने में सफल नहीं हो सकी।

दाशुन शनाका एशिया कप 2023 में उस स्थिति में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके हैं, जब श्रीलंकाई टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया है। बतौर ऑल राउंडर दाशुन शनाका एशिया कप 2023 के कुल 6 मैचों में सिर्फ 54 रन ही बना सके थे।

लोगों के जेहन में एक सवाल है कि,दाशुन शनाका को कप्तानी से हटाए जाने के बाद श्रीलंका के किस खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपी जाएगी? इसको लेकर मीडिया रिपोर्ट में अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। परंतु धनंजय डी सिल्वा को टीम की कमान मिलने की अधिक संभावना है। हालांकि अभी तक इसको लेकर किसी भी तरीके की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। परंतु दाशुन शनाका की विदाई तय नजर आ रही है।

इसके अलावा अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज को श्रीलंका की वनडे विश्व कप टीम में शामिल किए जाने की उम्मीद है।मैथ्यूज ने श्रीलंका के लिए 221 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 41.01 की औसत से 5865 रन बनाए हैं। एक दिवसीय प्रारूप में उनके नाम तीन शतक और 40 अर्धशतक दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय