Homeफीचर्डवर्ल्ड कप से पहले साल 2019 में जाना चाहते हैं रोहित, कहा-'पहले...

संबंधित खबरें

वर्ल्ड कप से पहले साल 2019 में जाना चाहते हैं रोहित, कहा-‘पहले मैं टेंशन नहीं लेता था लेकिन अब…..’

साल 2011 में महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने अपने घरेलू मैदान पर इतिहास रचते हुए 28 साल बाद दोबारा ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। उसके बाद से भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2015 और 2019 में खेले गए दोनों वनडे वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। विश्व क्रिकेट में एक बड़ा नाम होने के कारण टीम इंडिया पर हमेशा अच्छे प्रदर्शन का दबाव बना रहता है। लेकिन इस बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन एक बार फिर से भारत की मेजबानी में होने जा रहा है, इसलिए भारतीय टीम पर अतिरिक्त दबाव है। वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की अगुवाई रोहित शर्मा करने वाले हैं। यह पहला मौका है जब वह वनडे वर्ल्ड कप में भारत का नेतृत्व करने जा रहे हैं। इसलिए स्थिति उनके लिए काफी तनावपूर्ण है। रोहित शर्मा ने अपनी स्थिति को लेकर समाचार एजेंसी PTI से बात की है।

तनाव से मुक्त होने की कर रहा हूं कोशिश: रोहित

बेंगलुरु में एशिया कप 2023 की तैयारियों के लिए आयोजित कैंप में शामिल होने से पहले रोहित शर्मा ने PTI को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि, “मेरे लिए यह सबसे अधिक महत्वपूर्ण है कि मैं किस प्रकार से अपने आप को तनाव मुक्त रख सकता हूं। मैं बाहरी चीजों के बारे में न सोचने पर ध्यान दे रहा हूं चाहे वह सकारात्मक हो या फिर नकारात्मक। मैं उस स्थिति में जाना चाहता हूं जैसे मैं साल 2019 वर्ल्ड कप से पहले था। उस दौरान मैं अच्छी मानसिक स्थिति में था और टूर्नामेंट के लिए अच्छी तैयारी किया था‌।” बताते चलें कि, सन 2019 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान रोहित शर्मा ने पांच शतक की मदद से 648 रन बनाए थे। जिसके चलते वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने थे।

बदलाव की जरूरत नहीं

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि, “उस दौरान मैं अच्छी स्थिति में था। अच्छी मानसिकता में था। मैं उसे वापस पाना चाहता हूं और उसके लिए हमारे पास समय है। मैं इस पर विचार-विमर्श कर रहा हूं कि एक क्रिकेटर और एक व्यक्ति के रूप में 2019 से पहले मैं क्या कर रहा था?”रोहित शर्मा ने पिछले वर्ल्ड कप और उसके परिणाम को लेकर कहा कि, “मुझे नहीं लगता कि चैंपियनशिप मुझे एक व्यक्ति के रूप में बदलने का माद्दा रखता है। मैं पिछले 16 सालों से एक व्यक्ति के रूप में नहीं बदला हूं। इसलिए मुझे नहीं लगता कि इस मोर्चे पर कुछ बदलाव की जरूरत है।”

बताते चलें कि, वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। जहां भारत अपने सफ़र की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेन्नई में करेगा। परंतु उससे पहले टीम इंडिया 2 सितंबर से एशिया कप खेलने जा रही है। जिसे वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय