कल 16 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच IPL 2024 का 66 वां मुकाबला हैदराबाद में खेला जाना था, जोकि बारिश के कारण रद्द हो गया। इसी अवसर पर टीम इंडिया के सुपर स्टार और गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल अपनी गर्ल फैन के से मिलने पहुंचे और उसके साथ एक सेल्फी ली, ये पूरी घटना सोशल मीडिया की काफी सुर्खियां बटोर रही है।
Shubman Gill with Abhishek Sharma and his family.
– Beautiful pictures. ❤️ pic.twitter.com/PqWKeGRAbI
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) May 17, 2024
दरअसल, कल लगातार वर्षा होने के कारण मैच का टॉस भी नहीं हो पाया और मजबूरन मुकाबले को रद्द करना पड़ा; हालांकि, इससे कुछ दिनों पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाला मैच भी इसी कारण रद्द हुआ था, इस मुकाबले सहित मौजूदा सीजन के दो मैच बारिश के कारण नहीं हो सके हैं।
Shubman Abhishek This Family 🧡💙.#AbhishekSharma | #ShubmanGill pic.twitter.com/3omaLtHw5Q
— Abhishek Sharma Fan Page (@_Abhishek_04_) May 16, 2024
गिल ने फैंस से की मुलाकात वीड़ियो वायरल
जब बारिश के कारण आईपीएल का 66 वां मुकाबला नहीं खेला गया तो शुभमन गिल ने हैदराबाद टीम के ओपनर अभषेक शर्मा की माता के पैर छूकर उनका आशिर्वाद प्राप्त किया जिसका वीडियो अभीषेक के ट्वीटर हैंडल पर पड़ा है और सोशल मीडिया की काफी सुर्खियां बटोर रहा है। साथ ही गिल ने अपनी कुछ महिला फैंस से भी मुलाकात की और उनके साथ सेल्फी भी ली।
गुजरात टाइटंस को प्लेऑफ में नहीं मिला मौका
आपको बता दें, गुजरात टीम अब तक अपने सभी 14 मुकाबले खेल चुकी है जिसमें 5 में जीत के साथ सात में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि दो मुकाबलो में बारिश के चलते खेलने का मौका नहीं मिला, जिस बजह से गजरात टीम को 12 पाइंट मिले और प्लेऑफ से बाहर हो गई।