ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर IPL फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा है। पिछले सीजन डेविड वार्नर ने ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में टीम की अगवाई भी की थी। डेविड वार्नर इस समय भले ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम में है, परंतु IPL के जिस फ्रेंचाइजी के साथ उनका सबसे अधिक जुड़ाव रहा है। वह सनराइजर्स हैदराबाद है। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उन्होंने लंबे समय तक क्रिकेट खेला है, वह टीम की अगुवाई भी कई बार कर चुके हैं। बतौर कप्तान उन्होंने साल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर सनराइजर्स हैदराबाद को ट्रॉफी भी जिताई थी। परंतु अब सनराइजर्स हैदराबाद और डेविड वार्नर के रिश्ते अच्छे नहीं है। इस बात का खुलासा खुद डेविड वार्नर ने कर दिया है।
दरअसल IPL 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के विश्व विजेता ऑलराउंडर ट्रेविस हेड को अपना हिस्सा बनाया है। SRH ने 6.8 करोड़ रुपये में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर को अपने खेमे में शामिल किया। इस खबर ने खूब सुर्खियां बटोरी। इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि, उन्हें SRH द्वारा X(ट्विटर) और इंस्टाग्राम दोनों पर ब्लॉक कर दिया गया है।
दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर का सनराइजर्स हैदराबाद के साथ एक गौरवशाली इतिहास रहा है। स्टार बल्लेबाज को IPL 2021 के दौरान फ्रेंचाइजी के साथ अपने जुड़ाव में एक महत्वपूर्ण मोड़ का सामना करना पड़ा, जब सीजन के बीच में ही उनसे कप्तानी छीन ली गई,और केन विलियमसन को नया कप्तान बनाया गया। इसके बाद उन्हें(वार्नर को) फ्रेंचाइजी से भी बाहर कर दिया गया।
सनराइजर्स हैदराबाद के साथ अपने रिश्ते को लेकर डेविड वार्नर ने कुछ साल पहले एक बयान भी दिया था, स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत उन्होंने कहा था कि,“मैं 100 प्रतिशत निश्चित नहीं हूँ कि इसका उत्तर कैसे दूं? मालिकों, ट्रेवर बेलिस, लक्ष्मण, मूडी और मुरली के प्रति अत्यंत सम्मान के साथ, जब कोई निर्णय लिया जाता है, तो उसे सर्वसम्मत होना चाहिए। आप नहीं जानते कि कौन सा व्यक्ति आपके लिए जा रहा है और कौन नहीं?”