Homeफीचर्डएशिया कप 2023 के लिए स्क्वॉड का ऐलान, रोहित करेंगे अगुवाई, देखें...

संबंधित खबरें

एशिया कप 2023 के लिए स्क्वॉड का ऐलान, रोहित करेंगे अगुवाई, देखें किसे मिली जगह?

एशिया कप 2023 का आगाज आगामी 30 अगस्त से हो रहा है। जिसका फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट को शुरू होने में अब महज 15 दिनों का वक्त बचा है। जिसको लेकर नेपाल क्रिकेट बोर्ड ने अपनी स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। एशिया कप के इतिहास में यह पहला मौका है, जब नेपाल ICC के इस बड़े टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने जा रहा है। ACC प्रीमियर कप जीतकर नेपाल ने इस मेगा इवेंट के लिए क्वालीफाई किया था। जहां नेपाल की टीम ने फाइनल मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात को मात दी थी। नेपाल क्रिकेट बोर्ड द्वारा चुने गए एशिया कप के 17 सदस्यीय स्क्वॉड के नेतृत्व की जिम्मेदारी रोहित पौडेल को सौंप गई है।

एशिया कप 2023 के लिए नेपाल को भारत और पाकिस्तान के साथ एक ही ग्रुप में रखा गया है। नेपाल इस टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 30 अगस्त को मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद 4 सितंबर को कैंडी में नेपाल की भिड़ंत भारत से होगी। नेपाल में क्रिकेट का हाल के दिनों में तेजी से डेवलपमेंट हुआ है। भारत और पाकिस्तान का करीबी होने के नाते नेपाल के युवाओं में भी क्रिकेट का क्रेज है। इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि, क्रिकेट में नेपाल का भविष्य आने वाले समय में काफी उज्जवल हो सकता है। नेपाल के लिए एशिया कप 2023 खेलना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत,पाकिस्तान,बांग्लादेश और श्रीलंका जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ वह किस तरीके का प्रदर्शन कर पाता है।

एशिया कप 2023 के लिए नेपाल टीम

रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख, कुशल भुर्टेल, ललित राजबंशी, भीम सार्की, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने, करण केसी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, आरिफ शेख, प्रतीस जीसी, किशोर महतो, संदीप जोरा, अर्जुन सऊद और श्याम ढकाल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय