गुरूवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। दक्षिण के खिलाफ इस सीरीज के लिए भारत को तीन कप्तान मिले हैं। सूर्य कुमार यादव टी-20 फार्मेट में टीम इंडिया की अगुवाई करने वाले हैं,केएल राहुल को वनडे टीम की अगुवाई की जिम्मेदारी सौंपी गई है,जबकि टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा को बतौर कप्तान बरकरार रखा गया है। परन्तु सबसे अधिक हैरानी की बात यह रही कि, कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट को टी-20 और वनडे फॉर्मेट से बाहर कर दिया गया।
ऐसा माना जा रहा था कि,अगले वर्ष खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्डकप के मद्देनजर इन दोनों की क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में वापसी होगी। परन्तु टीम चयन के वक्त ऐसा नही हुआ। इसलिए प्रशंसक कन्फ्यूज हैं कि,आखिर माजरा क्या है ?
BCCI ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर अपडेट दे दी है,बोर्ड ने यह स्पष्ट करने की कोशिश की है कि, आखिर विराट कोहली और रोहित शर्मा सीमित ओवर प्रारूप का हिस्सा क्यों नहीं है? BCCI ने एक मीडिया रिलीज जारी करते हुए यह बताया है कि, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बोर्ड से व्हाइट बॉल क्रिकेट से ब्रेक लेने का अनुरोध किया था। जिसके चलते इन दोनों को T20 और वनडे सीरीज से दूर रखा गया है।
आपको बता दें, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अपना आखिरी T20 मुकाबला पिछले T20 वर्ल्ड कप (2022) के सेमीफाइनल के रूप में खेला था। उसके बाद से इन दोनों खिलाड़ियों को आराम देने के नाम पर T20 फॉर्मेट से दूर रखा जा रहा है। फिलहाल यह देखना दिलचस्प होगा कि, विराट और रोहित आगामी T20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आएंगे या फिर नहीं?
भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे का पूरा शेड्यूल:-
टी-20 शेड्यूल
पहला टी20 मैच – 10 दिसंबर, डरबन
दूसरा टी20 मैच – 12 दिसंबर, गक़ेबरहा
तीसरा टी20 मैच – 14 दिसंबर, जोहान्सबर्ग
वनडे का शेड्यूल
पहला वनडे – 17 दिसंबर, जोहान्सबर्ग
दूसरा वनडे – 19 दिसंबर, गक़ेबरहा
तीसरा वनडे – 21 दिसंबर, पार्ल
टेस्ट का शेड्यूल
पहला टेस्ट – 26-30 दिसंबर, सेंचुरियन
दूसरा टेस्ट – 3-7 जनवरी, केप टाउन
टेस्ट के लिए भारतीय टीम:-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस लायर, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा।
तीन टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम:-
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।
तीन वनडे के लिए भारतीय टीम:-
रुतुराज गायकवाड़, साईं सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल,मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर।