HomeIND vs SAदक्षिण अफ्रीका दौरा: टीम चयन में सेलेक्टर्स ने कर दी बड़ी गलती,...

संबंधित खबरें

दक्षिण अफ्रीका दौरा: टीम चयन में सेलेक्टर्स ने कर दी बड़ी गलती, पूरी टीम करेगी डेब्यू

पांच मैचों की T20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से पटखनी देने के बाद भारत दक्षिण अफ्रीका का सामना करने वाला है। टीम इंडिया अपने दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत 10 दिसंबर से करेगी। जहां भारतीय टीम सूर्य कुमार यादव की अगुवाई में सबसे पहले तीन मैचों की T20 सीरीज खेलेगी। अगले वर्ष अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप 2024 के मद्देनजर नजर BCCI ने T20 टीम में कई युवा खिलाड़ियों को जगह दी है।

वैसे तो फटाफट क्रिकेट के लिहाज से इसे सही ठहराया जा रहा है,परंतु कई लोगों का मानना है कि,भारतीय सिलेक्टर्स ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए युवाओं को अधिक तरजीह दी है,जो घातक हो सकता है। ऐसा कहने के पीछे का कारण यह है की, पूरी की पूरी भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में डेब्यू करने वाली है। ‌

दरअसल T20 प्रारूप में सूर्य कुमार यादव टीम इंडिया के कप्तान हैं, जबकि रवींद्र जडेजा को उप कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है, हैरत की बात यह है कि,इन दोनों खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीका में अभी तक कोई भी T20 मैच नहीं खेला है। इसके अलावा T20 की पूरी टीम दक्षिण अफ्रीका की परिस्थितियों से वाकिफ नहीं है। मतलब की पूरी स्क्वॉड में कोई भी ऐसा खिलाड़ी शामिल नहीं है,जिसने इससे पहले कभी दक्षिण अफ्रीका में T20 मैच खेला हो।

कप्तान सूर्य कुमार यादव को एक नई उर्जावान टीम जरूर मिली है,परंतु उसे दक्षिण अफ्रीका में खेलने का बिल्कुल भी अनुभव नहीं है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि, कहीं चयनकर्ताओं ने टीम का चयन करते वक्त कोई गलती तो नहीं कर दी है। फिलहाल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अभी तक कुल 24 T20 मुकाबले खेले गए हैं,जिसमें से 13 मुकाबलों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है, जबकि 10 मैचों में दक्षिण अफ्रीका को जीत हासिल हुआ है। एक मैच बेनतीजा रहा है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड:

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।

टी20 सीरीज का शेड्यूल

10 दिसंबर- पहला टी20, डरबन

12 दिसंबर- दूसरा टी20, गकेबरहा

14 दिसंबर- तीसरा टी20, जोहानसबर्ग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय