Homeबड़ी खबरेंदक्षिण अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, स्टार विकेटकीपर ने मात्र 32 साल...

संबंधित खबरें

दक्षिण अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, स्टार विकेटकीपर ने मात्र 32 साल में टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल दक्षिण अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा बोल दिया है। हेनरिक क्लासेन दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए सीमित ओवर पारूप में एक बड़े नाम हैं,परन्तु उनका टेस्ट प्रारूप में उतना प्रभाव नही था। शायद यही कारण है कि, उन्होंने 32 साल की उम्र में ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

हेनरिक क्लासेन ने भले ही टेस्ट प्रारूप से रिटायरमेंट ले लिया है, परन्तु वह सीमित ओवर प्रारूप यानी टी-20I और वनडे में खेलना जारी रखेंगे। 32 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने 8 मार्च 2023 को अपना आखिर टेस्ट मैच खेला था। वेस्टइंडीज के खिलाफ यह टेस्ट मैच खेलने के बाद से वह टेस्ट क्रिकेट में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। वह अभी हाल ही भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दो मैचों के टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे।

हेनरिक क्लासेन का टेस्ट करियर काफी छोटा रहा है, उन्होंने केवल 4 टेस्ट मैच खेला था। जिसमें उनके बल्ले से 13 की खराब औसत के साथ कुल 104 रन निकले हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 35 रनों का रहा है। हालांकि क्लासेन ने वनडे फॉर्मेट में 54 और टी-20 फार्मेट में 43 मुकाबले खेले हैं। वह सफेद गेंद प्रारुप में अपनी टीम के एक विस्फोटक बल्लेबाज माने जाते हैं।

आपको बता दें, हेनरिक क्लासेन इस साल टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के दूसरे बल्लेबाज हैं, इससे पहले अनुभवी बल्लेबाज डीन एल्गर ने भारत के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलकर अपने लम्बे टेस्ट करियर पर विराम लगाया था। वहीं हेनरिक क्लासेन को लेकर पिछले दिनों यह चर्चा हो रही थी कि, उन्हें इस साल वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज में जगह मिल सकती है, परन्तु अब खुद उन्होंने अपने आप को इससे अलग कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय