Homeफीचर्डवर्ल्ड कप से पहले दक्षिण अफ्रीका को लगा बड़ा झटका,कप्तान टेंबा बावुमा...

संबंधित खबरें

वर्ल्ड कप से पहले दक्षिण अफ्रीका को लगा बड़ा झटका,कप्तान टेंबा बावुमा लौटे स्वदेश

वर्ल्ड कप 2023 का शुभारंभ होने में अब महज एक सप्ताह का वक्त बाकी है। वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले इस टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने वाली सभी 10 टीमों को वार्म-अप मुकाबले खेलने हैं। परंतु उससे पहले दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान टेंबा बावुमा स्वदेश वापस लौट गए हैं। दक्षिण अफ्रीका को 29 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ अपना पहला वार्म-अप मैच खेलना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका के कप्तान वार्म-अप मैचों का हिस्सा नहीं होंगे।

क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा निजी कारणों के चलते दक्षिण अफ्रीका वापस लौटे हैं। जिसके चलते वह अफगानिस्तान के खिलाफ 29 सितंबर को होने वाले वार्म-अप मैच का हिस्सा नहीं होंगे। इसके अलावा वह 2 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे वार्म-अप मुकाबले में भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि वर्ल्ड कप शुरू होने के साथ टेंबा बावुमा टीम के साथ जुड़ जाएंगे। वहीं टेंबा बावुमा की अनुपस्थिति में एडेन मार्करम टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे।

बताते चलें कि,दक्षिण अफ्रीका की टीम वैसे तो वनडे क्रिकेट में एक मजबूत टीम मानी जाती है। परंतु वर्ल्ड कप जैसे अहम टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन की वजह से उसे चोकर्स की संज्ञा दी जाती है। ऐसे में उसे उम्मीद है कि वह पहली बार टेंबा बावुमा की अगुवाई में ट्रॉफी पर कब्जा जमाएगी।

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा इस वर्ल्ड कप में टीम की एक मजबूत कड़ी है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए अभी तक 30 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 1367 रन है।टेंबा बावुमा अभी तक दक्षिण अफ्रीका के लिए पांच शतक लगा चुके हैं।

वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका की स्क्वॉड

टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, सिसंडा मगाला, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी और रासी वान डेर डुसेन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय