हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर एक बड़ी टिप्पणी की थी। शोएब अख्तर ने विराट को लेकर बातचीत करते हुए कहा था कि उन्हें आगामी वनडे वर्ल्ड कप के बाद सीमित ओवर प्रारूप से संन्यास ले लेना चाहिए। क्योंकि वह उन्हें अगले 6 सालों तक क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहते हैं। यदि वह टेस्ट क्रिकेट में अपना पूरा फोकस रखेंगे तो सचिन तेंदुलकर(100 शतक) का रिकॉर्ड तोड़ने में सफल हो जाएंगे। शोएब अख्तर के इस बयान पर भारत की तरफ से BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मोर्चा संभाल लिया है। सौरव गांगुली ने शोएब अख्तर के बयान पर पलटवार करते हुए ऐसा जवाब दिया है, जिसे सुनकर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी की बोलती बंद हो जाएगी। आइए पहले जानते हैं कि शोएब अख्तर ने विराट कोहली को लेकर क्या कहा था?
शोएब अख्तर का बयान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बोरिया मजूमदार को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा था कि,”अगर मैं होता तो कहता कि यार विराट कोहली यह वर्ल्ड कप खेलकर छोड दे तू, हमें तो तेरी टेस्ट सेंचुरी चाहिए, आपको करने हैं 100शतक। वह इस तरह में सचिन से ज्यादा स्कोर कर लें, आंकड़े बेहतर कर ले। लेकिन जैसे बॉक्सिंग में मोहम्मद अली, मोहम्मद अली है। वैसे जार्डन-जार्डन और सचिन-सचिन रहेगा। आंकड़े विराट कोहली के बेहतर होंगे, मैं विराट से कहूंगा कि आप अपनी जान बचाओ और अपने जिस्म की सेवा करो।”
सौरव गांगुली का पलटवार
शोएब अख्तर के बयान को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से जब सवाल किया गया कि, क्या वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली को सीमित ओवर प्रारूप छोड़ देना चाहिए। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि, क्यों? विराट कोहली को जो क्रिकेट खेलना है वह खेलना चाहिए, क्योंकि वह अच्छा प्रदर्शन करता है”इसके अलावा सौरव ने वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की सबसे बड़ी गुत्थी नंबर 4(बैटिंग ऑर्डर) को लेकर भी अपनी राय रखी। उनका मानना है कि, यदि वर्ल्ड कप 2023 के लिए श्रेयस अय्यर उपलब्ध नहीं होते हैं, तो भारत को नंबर 4 पर बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा को उतारना चाहिए।
सौरव गांगुली ने कहा कि, “किसने कहा कि हमारे पास चौथे नंबर के लिए विकल्प नहीं है, हमारे पास अनेक बल्लेबाज है, जो इस क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। मेरी सोच थोड़ी अलग है मैं अलग ढंग से देखता हूं। यह बेहतरीन टीम है तिलक वर्मा भी एक विकल्प है क्योंकि वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। तिलक बर्मा बेहतरीन युवा क्रिकेटर हैं उनके पास ज्यादा अनुभव नहीं है, लेकिन वह मायने नहीं रखता मैं यशस्वी जायसवाल को भी शीर्ष क्रम में देखता हूं,उसमें भी अपार प्रतिभा है वह बेखौफ खेलता है। यह बेहतरीन टीम है।”
T20 क्रिकेट में तिलक वर्मा ने बिखेरा जलवा
बताते चलें कि, तिलक वर्मा ने हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर अपना T20 डेब्यू किया था। जिस दौरान उन्होंने पहले मुकाबले में 39 रन बताएं बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने 51 और 49 रनों की दो और बड़ी पारियां खेली थी। वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली ने वेस्टइंडीज दौरे पर अपने करियर का 76वां शतक लगाया है। 34 वर्षीय विराट ने अभी हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 15 साल भी पूरे किए हैं।