अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी ICC ने आज अपनी ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। इसमें भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल और विराट कोहली को बड़ा फायदा हुआ है। वहीं पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के नंबर 1 के ताज पर खतरा और भी बढ़ गया है। क्योंकि शुभमन गिल और बाबर के बीच का अंतर बहुत कम रह गया है। वर्ल्ड कप 2023 में शानदार फॉर्म में नजर आए क्विंटन डिकॉक और हेनरिक क्लासेन ने भी लंबी छलांग लगाई है। क्विंटन डिकॉक ICC की बल्लेबाजी रैंकिंग में तीसरे और हेनरिक क्लासेन चौथे स्थान पर आ गए हैं। वहीं वर्ल्ड कप की पांच पारियों में 157 रन बनाने वाले बाबर आजम अभी भी ICC रैंकिंग में नंबर 1 पर काबिज हैं।
हालांकि बाबर आजम का रेटिंग पॉइंट्स घटकर 829 रह गया हैं,जबकि दूसरे नंबर पर काबिज शुभमन गिल के रेटिंग पॉइंट्स बढ़ गए हैं और दोनों के बीच का फासला बहुत कम रह गया है। ऐसे मे वह दिन अब बहुत अधिक दूर नहीं है, जब शुभमन गिल ICC के वनडे रैंकिंग में नम्बर-1 ताज पर कब्जा जमा लेंगे।
देखा जाए तो शुभमन गिल वर्ल्ड कप 2023 के शुरूआती मैच में नहीं खेल पाए थे, क्योंकि उन्हें डेंगू बुखार हो गया था। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने पहला मैच खेलकर वर्ल्ड कप डेब्यू किया, जिसमे उन्होंने 16 रन बनाए। जबकि बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 53 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा धर्मशाला में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 26 रनों की पारी खेली। तीनों पारियों में शुभमन गिल ने अभी तक 95 रन बनाए हैं। जिसके चलते शुभमन गिल के पॉइंट्स बढ़ गए हैं।
अब अगर बाबर आजम और शुभमन गिल के पॉइंट्स डिफरेंस की बात करें तो बाबर आजम के 829 रेटिंग पॉइंट हैं और शुभमन गिल के 823 रेटिंग पॉइंट्स हैं। दोनों में सिर्फ 5 अंकों का अंतर रह गया है। ऐसे में अगर शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ अच्छी पारी खेलते हैं तो वह अगले सप्ताह नंबर-1 ODI बल्लेबाज बन सकते हैं।
इसके अलावा लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 747 अंकों के साथ छठे स्थान पर आ गए हैं। विराट कोहली पहले आठवें नंबर पर थे।
ICC की ताजा वनडे बैटिंग रैंकिंग के टाप 10 बल्लेबाज
- बाबर आजम – 829 रेटिंग (PAK)
- शुभमन गिल – 823 रेटिंग (IND)
- क्विंटन डी कॉक – 769 रेटिंग (SA)
- हेनरिक क्लासेन – 756 रेटिंग (SA)
- डेविड वार्नर – 747 रेटिंग (AUS)
- विराट कोहली – 747 रेटिंग (IND)
- हैरी टेक्टर – 729 रेटिंग (IRE)
- रोहित शर्मा – 725 रेटिंग (IND)
- रासी वैन डेर डुसेन – 716 रेटिंग (SA)
- इमाम-उल-हक – 704 रेटिंग (PAK)