Homeफीचर्डआदिवासी समाज का बेटा खेलेगा IPL 2024, पिता खुद का सपना तो...

संबंधित खबरें

आदिवासी समाज का बेटा खेलेगा IPL 2024, पिता खुद का सपना तो पूरा नहीं कर सके, लेकिन बेटे का टूटने नहीं देंगे

वैसे तो सपने देखने की स्वतंत्रता सभी को होती है, लेकिन उस सपने को साकार करने की छमता हर किसी के पास नहीं होती, जो भी अपने ख्वाबों को हकीकत में बदल देता है, वह लोगों का इंस्प्रेशन अर्थात आइडियल बन जाता है, चांहे वह किसी भी जाति, धर्म, या मजहब से क्यों न हो। दरअसल, सपने पूरे वही व्यक्ति कर पाता है जो अंज़ाम की चिंता करे बिना जी-जान से अपने लक्ष्य के पीछे लगा रहे। हम यहां एक ऐसे ही शख्स की बात कर रहे हैं जो एक आदिवासी समाज से ताल्लुक रखता है और उसने एक क्रिकेटर बनने का सपना देखा था, जिसे पूरा करने में जी-जान से लगा रहा और अब उसे परिणाम मिलने की बारी है। दरअसल, इस आदिवासी खिलाड़ी पर IPL 2024 ऑक्शन के दौरान गुजरात टाइटंस ने 3.60 करोड़ रुपए की रकम खर्च की और अपनी टीम में शामिल कर लिया है।

जी हां, हम यहां बात कर रहे हैं, रॉबिन मिंज के बारे में इनके पिता फ्रांसिस जेवियर मिंज एक सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं, इन्होंने अपने जमाने में क्रिकेटर बनने का सपना देखा था लेकिन संसाधनों की कमी के कारण उसे पूरा नहीं कर सके। अब वह चाहंते हैं कि बेटा रॉबिन मिंज उनका सपना पूरा करे और टीम इंडिया में खेले। हालांकि अब राबिन मिंज टीम इंडिया में खेलने की प्रथम स्टेज पर पहुंच चुके हैं और इनका चयन IPL 2024 के लिए गुजरात टाइटंस ने कर लिया है।

रॉबिन के पिता एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं, इनका मानना था कि मिनी ऑक्शन के दौरान अगर मेरे बेटे को कोई टीम नहीं खरीदती तो इस बात की मुझे पक्की उम्मीद थी कि महेंद्र सिंह धोनी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स मेरे बेटे को जरूर खरीद लेती, क्योंकि एमएस धोनी मेरे बेटे के सबसे बड़े आदर्श हैं और शुरूआत से मेरा बेटा इन्हें फालो करते आया है और धोनी से उसने बहुत कुछ सीखा भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय